Move to Jagran APP

Ducati Monster 821 को भारत में हुआ एक साल, बिकीं 100 से ज्यादा यूनिट्स

Monster 821 खरीदने वाले ग्राहकों को एक Termignoni Exhaust और Ducati Quick Shift (DQS) Up/Down मोटरसाइकिल की क्षमताओं को और बढ़ाने के लिए दिए जाएंगे

By Ankit DubeyEdited By: Updated: Tue, 02 Apr 2019 03:03 PM (IST)
Ducati Monster 821 को भारत में हुआ एक साल, बिकीं 100 से ज्यादा यूनिट्स
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। लग्जरी मोटरसाइकिल ब्रांड Ducati की Monster 821 को भारत में एक साल पूरा हो चुका है। पिछले साल लॉन्च होने के बाद Monster 821 भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली स्पोर्ट्स नेकेड मोटरसाइकिल रही है। इस सेलिब्रेशन के तौर पर Ducati India ने सिर्फ न सिर्फ Monster 821 के लिए बल्कि मोटरसाइिकल खरीदने वाले ग्राहकों को वर्ल्ड क्लास एक्सेसरीज स्टैंडर्ड दी जाएंगी।

Monster 821 खरीदने वाले ग्राहकों को एक Termignoni Exhaust और Ducati Quick Shift (DQS) Up/Down मोटरसाइकिल की क्षमताओं को और बढ़ाने के लिए दिए जाएंगे। इसके अलावा जो ग्राहक Monster 797+ खरीदने जा रहे हैं वह भी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के Termignoni एग्जॉस्ट का लाभ उठा सकते हैं।

Monster 821 और 797+ में Termignoni एग्जॉस्ट परफॉर्मेंस को प्रदर्शन के उच्चतम स्तर को प्राप्त करने में मदद करती है। इसके अलावा बाइक के सौंदर्यशास्त्र को बढ़ाने और राइडिंग एक्सपीरिएंस से अधिकतम प्राप्त करने के लिए राइडर को को एयरोडायनामिक्स में सुधार करने की अनुमति देता है। DQS Up/Down को मॉन्सटर 821 में अतिरिक्त दिया जा रहा है जो बाइक को और स्मूथ राइड करने की सुविधा देगा, क्योंकि यह राइडर को क्लच के उपयोग के बिना गियर बदलने में सक्षम बनाता है जो इसे अर्बन सिटी टूअरिंग के लिए एक आदर्श समाधान बनाता है।

Ducati India के मैनेजिंग डायरेक्टर Sergi Canovas ने कहा, "डुकाटी पोर्टफोलियो में मॉन्सटर हमेशा से सबसे खास बाइक रही है। पिछले साल हमने मॉन्सटर 821 की वापसी के साथ मॉन्सटर के 25 साल पूरे होने का जश्न मनाया था और इस साल हमने भारत में मॉन्सटर 821 के एक साल को स्टाइल में मनाने का फैसला किया है, यह एक कवच के साथ सही मायने में योग्य है और निश्चित रूप से देश में नेकेड बाइक प्रेमियों को उत्साहित करेगा। अतिरिक्त Termigioni एग्जॉस्ट सिस्टम और DQS मॉन्सटर 821 को अर्बन सिटी टूअरर के रूप में और अधिक आक्रामकता और सड़क पर उसत्थिति के रूप में अधिक मौजूदगी बनाने के लिए काम करेगा।"

Monster 821 में यूरो 4 मानक वाला लिक्विड-कूल्ड Testastretta 11° इंजन दिया गया है, जो 9250 rpm पर 109 hp (80 kW) की पावर और 7750 rpm पर 86 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। Monster 821 की कीमत 10.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। वहीं, Monster 797+ की कीमत 8.60 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। यह ऑफर 1 अप्रैल से 30 अप्रैल 2019 तक सभी डुकाटी डीलरशिप पर मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें:

Royal Enfield करेगी 700 करोड़ रुपये का निवेश, FY19 में 9.5 लाख मोटरसाइकिल्स का होगा उत्पादन

इस गर्मी कैसे रखें अपनी गाड़ी का ध्यान, अपनाएं ये 7 टिप्स