Move to Jagran APP

Ducati Monster SP: एक और मॉन्स्टर बाइक के साथ भारत में तहलका मचाने को तैयार है डुकाटी, जानें इसकी खासियत

Ducati Monster SP बाइक से पर्दा उठा दिया गया है। यह एक जबरदस्त इंजन पावर के साथ लाई गई है और अपने बेस मॉडल से ज्यादा प्रीमियम फीचर्स से लैस की गई है। डुकाटी मॉन्स्टर एसपी बाइक में आपको 973cc का इंजन मिलता है।

By Sonali SinghEdited By: Updated: Fri, 16 Sep 2022 04:50 PM (IST)
Hero Image
Ducati Monster SP बाइक भारतीय बाजार में हुई पेश
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Ducati Monster SP Bike: स्पोर्ट बाइक निर्माता डुकाटी ने अपनी नई मॉन्स्टर एसपी (Monster SP) बाइक से पर्दा उठा दिया है। यह एक स्ट्रीटफाइटर मॉडल के रूप में आई है और इसमें जबरदस्त 973cc का ट्विन-सिलिंडर मोटर मिलता है जो इसके परफ़ॉर्मेंस को और भी शानदार बना देता है। तो चलिए डुकाटी की इस शानदार नई बाइक के बारे में विस्तार से जानते हैं। 

Ducati Monster SP: पावरट्रेन

डुकाटी की नई मॉन्स्टर एसपी बाइक में ग्राहकों को जबरदस्त 973cc का ट्विन-सिलेंडर मोटर मिलता है, जो 111bhp की पावर और 93Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं, ट्रांसमिशन के लिए बाइक को क्विकशिफ्टर के साथ छह-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। दूसरी तरफ, बेहतर राइडिंग के लिए बाइक को फ्रंट और रियर शॉक्स के साथ ब्रेम्बो ब्रेकिंग हार्डवेयर मिलता है।

Ducati Monster SP:डिजाइन

मॉन्स्टर एसपी को एक कॉम्पैक्ट डिजाइन मिलता है, जो इसके बेस मॉडल के साथ साझा किया गया है। इसमें एलईडी डीआरएल के साथ एक प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैम्प और नई पेंट स्कीम मिलती है। इसके इंजन को एल्युमीनियम फ्रेम में रखा गया है और लाल-काले रंग में के साथ टर्मिग्नोनी एग्जॉस्ट मिलता है।

Ducati Monster SP:फीचर्स और कीमत

अपने शानदार लुक के अलावा, नई मॉन्स्टर एसपी को राइडिंग मोड्स, 4.3 इंच का टीएफटी डिस्प्ले, लिथियम-आयन बैटरी, कॉर्नरिंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल सिस्टम और पावर मोड्स मिलते हैं।

वहीं, इसकी कीमत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि इसे प्रीमियम कीमत पर लाया जाएगा। फिलहाल इसके बेस मॉडल की कीमत 12.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। ब्रांड ने हाल ही में 2022 Ducati Panigale V4 मोटरसाइकिल को भी लॉन्च किया है, जिसमें 1,103cc वाला लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है।

ये भी पढ़ें-

2022 Ducati Panigale V4 मोटरसाइकिल हुई लॉन्च, तीन वेरिएंट के साथ मिलेगा जबरदस्त माइलेज

BSA Gold Star 650: 50 साल बाद वापसी को तैयार है बीएसए मोटरसाइकिल, भारत में इस समय हो सकती है लॉन्च