Move to Jagran APP

Ducati Monster SP का टीजर जारी, मई में लॉन्च हो सकती है ये जबरदस्त बाइक; जानिए डिटेल

Ducati Monster SP कंपनी के एसपी मानक मॉन्स्टर पर आधारित है। बाइक में 973 सीसी ट्विन-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन ऑफर किया गया है। भारत में कंपनी Ducati Monster SP को पूरी तरह से निर्मित इकाई (सीबीयू) के रूप में बेचने जा रही है। (फाइल फोटो)।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Fri, 28 Apr 2023 06:03 PM (IST)
Hero Image
The Ducati Monster SP teaser released officially likely to launch in May
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Ducati India ने अपनी बहुप्रतीक्षित बाइक Ducati Monster SP के लॉन्च की घोषणा कर दी है। कंपनी ने सोशल मीडिया पर इसका एक टीजर जारी किया है। इसके मुताबिक कंपनी अपनी इस बाइक को 2 मई, 2023 को पेश करेगी। देश में इस बाइक को 15.95 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) रुपये की शुरुआती कीमत पर बेजा जा सकता है। आइए जान लेते हैं कि डुकाटी की Monster SP कैसी होगी।

डिजाइन

इटालियन दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी की ये बाइक एसपी मानक मॉन्स्टर पर आधारित है। फ्रंट डिजाइन की बात करें तो इसमें एलईडी डीआरएल के साथ नया प्रोजेक्टर-स्टाइल हेडलैंप शामिल है। इसमें कॉम्पैक्ट फ्लाईस्क्रीन, फ्यूल टैंक श्राउड्स पर फ्रंट इंडिकेटर्स, स्टेप-अप सीट और साइड में ट्विन-पॉड एग्जॉस्ट माउंट किया गया है। बाइक में रेड और ब्लेक रंग का डुअल-टोन पेंट स्कीम दिया गया है और कंपनी इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील ऑफर कर रही है।

फीचर

फीचर की बात करें तो Ducati Monster SP ऑल-एलईडी लाइटिंग, टीएफटी डिस्प्ले, लॉन्च कंट्रोल, स्पोर्ट, रोड और वेट जैसे तीन राइडिंग मोड,14-लीटर का फ्यूल टैंक, कॉर्नरिंग एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, क्विकशिफ्टर जैसे कई एडवांस फीचर दिए गए हैं। बाइक में डुकाटी मल्टीमीडिया सिस्टम के साथ औटीएफटी स्क्रीन भी ऑफर की गई है।

इंजन

बाइक में 973 सीसी, ट्विन-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन ऑफर किया गया है। ये पॉवरट्रेन 110 बीएचपी की शक्ति 93 एनएम का पीक टॉर्क प्रदान करने में सक्षम है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

डुकाटी मॉन्स्टर एसपी रेड और ब्लैक शेड्स में मोटो जीपी से प्रेरित लाईवरी के साथ आएगी

भारत में Ducati Monster SP की बिक्री

भारत में कंपनी Ducati Monster SP को पूरी तरह से निर्मित इकाई (सीबीयू) के रूप में बेचने जा रही है। ये बाइक विश्व स्तर पर Yamaha MT-09, Triumph Street Triple, Kawasaki Z900 और BMW F 900 R को टक्कर देती है। भारत में चुनिंदा लोगों को डुकाटी की बाइक्स काफी पसंद आती हैं।