Move to Jagran APP

Ducati अगले 90 दिनों में पेश करेगी पांच नई बाइक, जानिए कौन कब होगी लॉन्च

2025 Ducati Multistrada V4 lineup डुकाटी 2025 Ducati World Premiere के तहत पांच नई बाइक लेकर आने वाली है। इन सभी बाइक को अगले 90 दिनों में लॉन्च किया जाएगा। वहीं इन सभी बाइक को इस साल के अंत तक पेश किया जाएगा। यह सभी बाइक्स ऑफ-रोड से लेकर ऑन-रोड तक होने वाली है। आइए जानते हैं कि कौन सी बाइक कब लॉन्च होगी।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Fri, 20 Sep 2024 08:00 PM (IST)
Hero Image
2025 Ducati World Premiere के तहत पांच बाइक लॉन्च होगी।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Ducati आने वाले 90 दिनों में अपनी 5 बाइक लॉन्च करने जा रही है। डुकाटी अपनी इन बाइक को 2025 Ducati World Premiere के तहत लॉन्च करेगी। इसको लेकर कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर टीजर भी डाला है, जो बताते हैं कि कौन सी बाइक कब लॉन्च होगी। आइए जानते हैं इनके बारे में।

1. पहली बाइक

Ducati Multistrada V4 की पहली बाइक 19 सितंबर को लॉन्च हुई है। इसका टैगलाइन 'Expand your limits' है, जो एक नई एडवेंचर बाइक है। यह Desert X के नए वेरिएंट के लॉन्च की तरफ संकेत करता है।

2. दूसरी बाइक

कंपनी दूसरी बाइक को 7 अक्टूबर को लॉन्च करेगी। इसका टैगलाइन 'You can wear black at any time' रखा गया है। यह हाल में आने वाली Ducati Multistrada V4 का एक ऑल-ब्लैक वेरिएंट हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुकाबिक, यह Diavel V4 या Monster का नया वेरिएंट हो सकती है।

यह भी पढ़ें- Hero XPulse 210 और Xpulse 400 टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, साल 2025 के शुरुआत में होंगी लॉन्च

3. तीसरी बाइक

डुकाटी अपनी तीसरी बाइक 17 अक्टूबर को लॉन्च करने का प्लान कर रही है, जिसका टैगलाइन 'Celebratory Beauty' के साथ आ सकती है। यह बाइक Panigale V4 का स्पेशल वेरिएंट हो सकता है।

4. चौथी बाइक

डुकाटी अपनी चौथी बाइक को 5 नवंबर को लॉन्च कर सकती है, जो ICMA 2024 के प्रेस डे से काफी सीमिलर लगती है। इसका टैगलाइन Extended Experience एक बड़ी फ्यूल टैंक वाले मॉडल की तरफ इशारा करता है। इस बाइक से लंबा सफर किया जा सकता है। यह बाइक Multistrada V2 का नया वेरिएंट हो सकती है, जिसमें बड़ा फ्यूल टैंक या Alloy Wheels के साथ लॉन्ग-रेंज Multi V4 देखने के लिए मिल सकता है।

5. पांचवी बाइक

डुकाटी की आखिरी बाइक 5 दिसंबर को लॉन्च होगी। यह बाइक Unlock Adventure Every Day टैगलाइन के साथ एंट्री मारेगी। इसमें नए स्क्रैमबलर देखने के लिए मिलेंगे। यह बाइक ऑफ-रोड और ऑन-रोड दोनों फीचर्स के साथ आ सकती है।

यह भी पढ़ें- Yamaha ने पेश की दो बाइक; नए ब्रेकिंग सिस्टम समेत एडजस्टेबल सस्पेंशन से है लैस