Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Dussehra 2023 में खरीदें और अगले साल से चुकाएं EMI, हीरो अपनी इस पॉपुलर बाइक पर दे रही जबरदस्त डील

2023 Hero Splendor Plus पर इस त्योहारी सीजन जबरदस्त ऑफर दिया जा रहा है। Hero MotoCorp की ओर से Splendor Plus की खरीद पर Buy Now and Pay In 2024 स्कीम पेश की गई है। इससे ग्राहक इस त्योहारी सीजन ये कम्यूटर बाइक खरीद सकेंगे जबकि ईएमआई 2024 से ही शुरू होगी। इसके अलावा ग्राहक 6.99 प्रतिशत से शुरू होने वाली कम ब्याज दर का लाभ उठा सकते हैं।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Tue, 24 Oct 2023 07:00 AM (IST)
Hero Image
2023 Hero Splendor Plus पर इस फेस्टिव सीजन जबरदस्त डील मिल रही है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Hero MotoCorp ने अपने ग्राहकों के लिए हाल ही में स्पेशल फेस्टिव ऑफर की घोषणा की है। कंपनी अपनी पॉपुलर दोपहिया रेंज पर कई विशेष छूट, डिस्काउंट और फायनेंशियल स्कीम पेश कर रही है।

ऐसे मौके पर आप देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक स्लेंडर प्लस की खरीद पर विशेष छूट और अन्य लाभ उठा सकते हैं। आइए, 2023 Hero Splendor Plus पर उपलब्ध डिस्काउंट और अन्य ऑफर्स के बारे में जान लेते हैं।

2023 Hero Splendor Plus पर उपलब्ध फेस्टिव ऑफर

Hero MotoCorp की ओर से Splendor Plus की खरीद पर Buy Now and Pay In 2024 स्कीम पेश की गई है। इससे ग्राहक इस त्योहारी सीजन ये कम्यूटर बाइक खरीद सकेंगे, जबकि ईएमआई 2024 से ही शुरू होगी।

इसके अलावा ग्राहक 6.99 प्रतिशत से शुरू होने वाली कम ब्याज दर का लाभ उठा सकते हैं, जबकि स्प्लेंडर की खरीद पर 3,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।

संभावित खरीदारों को आधार-बेस्ड ऋण योजनाओं और कैश ईएमआई विकल्पों का भी लाभ दिया जा रहा है, जो खरीदारों को अधिक सुविधा प्रदान करेगा।

यह भी पढ़ें- नई कार खरीदते समय जरूर चेक करें ये 4 Safety Features, परेशानी से बचाने में करते हैं मदद

2023 Hero Splendor Plus का इंजन

इसे पावर देने के लिए 97.2 सीसी एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, फ्यूल-इंजेक्टेड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। ये इंजन 8,000 आरपीएम पर 7.91 बीएचपी की शक्ति और 6,000 आरपीएम पर 8.05 एनएम का पीक टॉर्क प्रदान करता है। पावरट्रेन को 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

2023 Hero Splendor Plus के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो हीरो स्प्लेंडर प्लस ट्यूबलेस टायर के साथ 18 इंच के अलॉय व्हील, हैलोजन हेडलैंप, किक-स्टार्टर के साथ इलेक्ट्रिक सेल्फ-स्टार्ट और 9.8-लीटर फ्यूल टैंक के साथ आती है।

बेहतर फ्यूल इकोनॉमी के लिए ये कम्यूटर बाइक i3S तकनीक और एक साइड-स्टैंड इंडिकेटर के साथ आती है। बाइक में 785 मिमी सीट हाइट, 165 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस और 112 किलोग्राम वजन है।

कीमत और कलर ऑप्शन

हीरो स्प्लेंडर प्लस 14 रंग विकल्पों में उपलब्ध है। इसमें मोनोटोन और डुअल-टोन रंगों शामिल है। ड्रम ब्रेक वेरिएंट के लिए इस मोटरसाइकिल की कीमत 75,141 रुपये है जो 77,986 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। यह मोटरसाइकिल कुल चार वेरिएंट में उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें- Car Care Tips: इन 4 वजहों से जल्दी खराब होती है कार की बैटरी, लाइफ बढ़ाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स