Move to Jagran APP

e-Sprinto ने भारत में लॉन्च किए Rapo और Roamy इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कीमत और रेंज

e-Sprinto Rapo की कीमत 62999 रुपये है जबकि e-Sprinto Roamy भारतीय बाजार में 54999 रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर उपलब्ध है। ई-स्प्रिंटो रापो और रोमी दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर पारंपरिक डिजाइन के साथ आते हैं। रैपो में 170 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस है। दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर रिमोट लॉक और अनलॉक रिमोट स्टार्ट यूएसबी मोबाइल चार्जिंग और फुल डिजिटल डिस्प्ले जैसे फीचर्स के साथ आते हैं।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Tue, 21 Nov 2023 07:00 PM (IST)
Hero Image
e-Sprinto ने Rapo और Roamy को भारत में लॉन्च किया है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी e-Sprinto ने देश में अपने Rapo और Roamy इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं। e-Sprinto Rapo की कीमत 62,999 रुपये है, जबकि e-Sprinto Roamy भारतीय बाजार में 54,999 रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर उपलब्ध है। ईवी निर्माता का दावा है कि इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों को विभिन्न प्रकार के उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन और डेवलप किया गया है।

रेंज और अन्य डिटेल्स

ई-स्प्रिंटो रापो और रोमी दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर पारंपरिक डिजाइन के साथ आते हैं। रैपो में 170 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस है, जो इसे बिना किसी परेशानी के गड्ढों और उबड़-खाबड़ पैच से निपटने में सक्षम बनाता है। ये लिथियम-आयन और लेड-एसिड बैटरी दोनों विकल्पों के साथ उपलब्ध है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पावर देने वाला IP65-रेटेड 250-वाट BLDC हब मोटर है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज पर 100 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करता है।

यह भी पढ़ें- इस विंटर सीजन Renault India का अपने ग्राहकों को जबरदस्त ऑफर, कार सर्विस से लेकर स्पेयर्स पार्ट्स पर मिलेगा लाभ

e-Sprinto Rapo

ई-स्प्रिंटो रैपो टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और रियर में थ्री-स्टेप एडजस्टेबल कॉइल स्प्रिंग सस्पेंशन के साथ आता है। ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इसमें फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम यूनिट मिलती है। स्कूटर 12 इंच के फ्रंट व्हील और 10 इंच के रियर व्हील पर चलता है।

e-Sprinto Roamy

ई-स्प्रिंटो रोमी रैपो के समान ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है। ये ईवी भी लिथियम-आयन और लेड-एसिड बैटरी दोनों विकल्पों के साथ उपलब्ध है। स्कूटर को पावर देने वाली IP65-रेटेड 250-वाट मोटर है, जो इसे 25 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर चलने में सक्षम बनाती है। ईवी का सस्पेंशन और ब्रेकिंग उपकरण इसके सिब्लिंग रापो के समान ही हैं।

दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर रिमोट लॉक और अनलॉक, रिमोट स्टार्ट, यूएसबी मोबाइल चार्जिंग और फुल डिजिटल डिस्प्ले जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। रैपो लाल, नीला, ग्रे, काला और सफेद रंग विकल्पों में उपलब्ध है। रोमी को लाल, नीला, ग्रे, काला और सफेद रंग विकल्प मिलता है।

यह भी पढ़ें- Tesla भारतीय बाजार में जल्द कर सकती है एंट्री, साल 2024 से इलेक्ट्रिक वाहनों का इंपोर्ट शुरू होने की उम्मीद