eBikeGo को मिला 'Velocipedo' के मैन्युफैक्चर राइट्स, जानिए क्या है इस इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर में खास
इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप eBikeGo को भारत में स्पेनिश ऑटोमोटिव कंपनी Torrot के स्मार्ट ई-ट्राइक Velocipedoके मैन्युफैक्चर राइट्स मिल गए हैं। मैन्युफैक्चर राइट्स के माध्यम से eBikeGo लग्जरी इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर इंडस्ट्री में प्रवेश कर रही है। आइये जानते हैं सारी डिटेल्स।
By Atul YadavEdited By: Updated: Fri, 19 Nov 2021 07:40 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप eBikeGo ने गुरुवार को घोषणा की कि उन्होंने भारत में स्पेनिश ऑटोमोटिव कंपनी Torrot के स्मार्ट ई-ट्राइक 'Velocipedo' के मैन्युफैक्चर राइट्स प्राप्त कर लिए हैं। इसके साथ, eBikeGo अब लग्जरी इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर उद्योग में प्रवेश करने की योजना बना रही है और इसका लक्ष्य इन स्कूटरों यानी थ्री-व्हीलर का निर्माण करना है।
'Velocipedo' एक स्मार्ट इलेक्ट्रिक ट्राइक है, जो टैडपोल ट्राइसाइकिल की तरह दिखता है, इसमें दो फ्रंट व्हील और एक रियर व्हील मिलते हैं। शहर के लिहाज से देखा जाए तो, यह तीपहिया इलेक्ट्रिक वाहन काफी सुविधाजनक और किफायती साबित हो सकती है। इस तीपहिया वाहन में कार्बन फाइबर छत दिए गए हैं।
eBikGo ने कहा कि Velocipedo इंडियन मोबिलिटी क्षेत्र में, विशेष रूप से इलेक्ट्रिक वाहन की फील्ड में मील का पत्थर साबित होगा।
eBikGo ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, वेलोसिपेडो इलेक्ट्रिक स्कूटर अधिक सुरक्षित तो है ही साथ-साथ ग्राहकों को कई तरीके से लाभ देगा।eBikeGo के संस्थापक-सीईओ इरफान खान ने कहा, "हम भारतीय उपभोक्ताओं और बुनियादी ढांचे की आवश्यकता से संबंधित भारतीय बाजार में ई-ट्राइक वेलोसिपिडो के निर्माण के लिए अग्रणी अंतरराष्ट्रीय ऑटोमोटिव कंपनियों में से एक का अधिग्रहण करके खुश हैं। यह अधिग्रहण भारतीय ईवी उद्योग को वैश्विक मानचित्र पर लाएगा।”
उन्होंने कहा कि मोबिलिटी का भविष्य इलेक्ट्रिक है और कोरोनावायरस महामारी के चलते इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है।खान ने कहा, ''आधुनिक फीचर्स और डिजिटल फीचर्स से लैस इलेक्ट्रिक तीपहिया वाहन दुनिया भर में सबसे पसंदीदा स्कूटर में से एक बनकर उभरेगा और खासकर शहरी ग्राहकों को सशक्त बनाएंगा।''कंपनी ने कहा कि वेलोसिपेडो का उत्पादन तीन बेस मॉडलों में किया जाएगा, जिसमें प्राइवेट वाहन, ट्रिक टैक्सी और एक मालवाहक वाहन शामिल हैं।
चार्जिंगeBikeGo इलेक्ट्रिक स्कूटर की चार्जिंग की बात करें तो, इसे 220 V पर चार्ज करने पर मात्र 1.5 घंटे में फुल चार्जिंग का दावा किया गया है। वहीं कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 95 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम होगा।