केवल 7 मिनट में दिल्ली से गुरुग्राम पहुंचाएगी ये Electric Air Taxi! मुंबई-बेंगलुरु और NCR में शुरू होगी सेवा
InterGlobe Enterprises और Archer Aviation ने भारत में एयर टैक्सी शुरू करने के लिए हाथ मिलाया है। Midnight Air Taxi मूल रूप से एक इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग (EVTOL) विमान है। ये 161 किलोमीटर तक की दावा की गई रेंज प्रदान करेगी और इसमें एक पायलट सहित पांच व्यक्तियों के बैठने की क्षमता है। ये सेवा शुरू में पैसेंजर यात्रा के लिए होगी।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Thu, 16 Nov 2023 09:45 PM (IST)
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। InterGlobe Enterprises और Archer Aviation ने भारत में एयर टैक्सी शुरू करने के लिए हाथ मिलाया है। ऐसे में कहा जा सकता है कि इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी जल्द ही भारत में एक वास्तविकता होगी।
दोनों कंपनियां द्वारा डेवलप की जाने वाली Midnight नाम की ये Air Taxi 4 यात्रियों की वहन क्षमता वाले ईवीटीओएल विमान का उपयोग करेगी। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।
5 लोग कर सकेंगे सवारी
Midnight Air Taxi मूल रूप से एक इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग (EVTOL) विमान है। ये 161 किलोमीटर तक की दावा की गई रेंज प्रदान करेगी और इसमें एक पायलट सहित पांच व्यक्तियों के बैठने की क्षमता है।शुरुआत में इस सेवा के लिए कुल 200 मिडनाइट विमान पेश किए जाएंगे। भारत में दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे भीड़भाड़ वाले शहरों में इस इलेक्ट्रिक टैक्सी को शुरू किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Benelli BKX 300 एडवेंचर टूरर से उठा पर्दा, जानिए कितना खास है ये प्रोडक्शन-रेडी वर्जन