EV VS Hydrogen Car: इलेक्ट्रिक या फिर हाइड्रोजन कार? दोनों में किसका भविष्य है ज्यादा उज्जवल
इलेक्ट्रिक कारों का भविष्य हाइड्रोजन से चलने वाली गाड़ियों से अधिक है। क्योंकि कई स्टार्टअप्स कंपनियां ईवी के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रही हैं वहीं वाहन निर्माण करने वाली कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक सेगमेंट पर अधिक जोर दे रही हैं। हमारा मानना है कि वर्तमान में ईवी भारत का भविष्य साबित हो सकता है। हालांकि माइलेज और जल्दी फ्यूल भरने के मामले में हाइड्रोजन गाड़ी बेहतर हो सकती है।
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Sat, 07 Oct 2023 08:00 AM (IST)
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। इस समय भारत में कई इलेक्ट्रिक व्हीकल बिक्री पर मौजूद हैं, लेकिन आज भी एक्सपर्ट्स हाइड्रोजन को भविष्य का ईंधन बता रहे हैं। हालांकि, हाइड्रोजन कार शुरुआत में महंगी हो सकती हैं। फिलहाल अभी ईवी का मार्केट बिल्कुल नया है, वहीं हाइड्रोजन का मार्केट अभी अंडर कंस्ट्रक्शन है ऐसे में सवाल उठता है कि भविष्य में इलेक्ट्रिक कार ज्यादा प्रभावशाली रहेंगी या फिर ईवी? इसके जवाब आपको इस ऑर्टिकल में मिल जाएगा।
इलेक्ट्रिक कार
इलेक्ट्रिक गाड़ियों में लिथियम आयन बैटरी लगी हुई होती है, जो गाड़ी के अन्य हिस्सों को पॉवर देने का काम करती है। ईवी को चार्ज करने के लिए हमें इलेक्ट्रिक स्विच का सहारा लेना पड़ता है। केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी का कहना है कि ग्रीन फ्यूल की कीमत लगभग 1 डालर आएगी। इसका मतलब ये है कि ये गाड़ियां फ्यूल से चलने वाली गाड़ियों की तुलना में सस्ती पड़ेंगी। हालांकि, अभी भी ईवी से महंगी हो सकती हैं।