Petrol Vs Electric Scooter: जानिए पेट्रोल और इलेक्ट्रिक स्कूटर में किसे खरीदना रहेगा फायदे का सौदा
क्या आप भी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर या फिर पेट्रोल से चलने वाली स्कूटर को खरीदने का मन बना रहे हैं अगर हां तो ये खबर आपको पढ़नी चाहिए जहां आपको बताने जा रहे हैं इन दोनों स्कूटरों के फायदे और नुकसान के बारे में
By Atul YadavEdited By: Updated: Mon, 21 Nov 2022 09:16 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इस समय इंडियन मार्केट में एक से बढ़कर एक स्टाइलिश लुक से लैस इलेक्ट्रिक स्कूटर्स नजर आ रहे हैं, जिसे देख हर कोई खरीदना चाह रहा है, वहीं पेट्रोल से चलने वाली स्कूटर्स के प्रति पहले से लोगों के मन में विश्वास में ऐसे में लोग इस बात को लेकर कन्फ्यूज हैं कि दोनों में किसे खरीदना उनके लिए उचित होगा। आज इन्हीं सवालों का जवाब इस खबर के माध्यम से आपको देने जा रहे हैं।
इलेक्ट्रिक स्कूटर के फायदे
सबसे पहले हम बात करते हैं इलेक्ट्रिक स्कूटर की तो आपको बता दें कि सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा देने के लिए काफी कोशिशें कर रही है। ईवी से जहां फ्यूल डीजल और पेट्रोल पर निर्भरता कम होती है, वहीं दूसरी ओर यह गाड़ियों से निकलने वाले प्रदूषण को कम करने में पर्यावरण की मदद करता है। वहीं इलेक्ट्रिक स्कूटर की रनिंग कॉस्ट के बात करें तो इसे चलाने में काफी कम खर्च आता है। एक साधारण इलेक्ट्रिक स्कूटर की रनिंग कॉस्ट करीब 50 पैसे प्रति किलोमीटर पड़ती है। वहीं इलेक्ट्रिक स्कूटर की सर्विस चार्ज काफी कम होता है।पेट्रोल स्कूटर के फायदे
पेट्रोल स्कूटर, इलेक्ट्रिक स्कूटर के मुकाबले सस्ते होते हैं। वहीं, आमतौर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर पेट्रोल स्कूटरों की तुलना में अधिक महंगे होते हैं। हालांकि बाजार में अब सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर भी आ रहे हैं, लेकिन उनकी रेंज को लेकर कस्टमर ज्यादा संतुष्ट नजर नहीं आते। पेट्रोल स्कूटर देश के किसी भी कोने में खराब हो जाए, तो उसे ठीक करने के लिए आपको आसानी से हर जगह मैकेनिक मिल जाएंगे। रफ्तार भरने के लिए पेट्रोल स्कूटर के लिए फ्यूल हर जगह आसानी से उपलब्ध हो जाता है। किसी भी शहर में किसी भी पेट्रोल पंप से इसमें फ्यूल भरा सकते हैं। पेट्रोल स्कूटर से आप लंबी दूरी की यात्रा भी आसानी से कर सकते हैं।इलेक्ट्रिक स्कूटर के नुकसान
पेट्रोल स्कूटर की तुलना में इलेक्ट्रिक स्कूटर अभी भी काफी महंगे हैं। अगर इलेक्ट्रिक स्कूटर खराब हो जाए तो इसके मकेनिक आसानी से नहीं मिलेंगे। इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए अभी ज्यादा चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप नहीं हो पाया है। अगर आपका रास्ते में डिस्चार्ज हो जाए तो आपको लंबी पैदल दूरी तय करनी पड़ सकती है, जो इसकी सबसे बड़ी कमी है। इलेक्ट्रिक स्कूटर से लंबी दूरी की यात्रा नहीं कर सकते हैं, क्योंकि इसे डिस्चार्ज होने पर हर जगह आप चार्ज नहीं कर सकते हैं।