इलेक्ट्रिक SUV Kia EV9 पांच कलर ऑप्शन में होगी लॉन्च, सिंगल चार्ज में चलेगी 500km से ज्यादा
किआ इंडिया भारत में इलेक्ट्रिक SUV Kia EV9 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसे कंपनी 3 अक्टूबर को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। इस इलेक्ट्रिक SUV को पांच कलर ऑप्शन और दो इंटीरियर थीम के साथ भारत में एंट्री मारेगी। इसमें वेंटिलेटेड और मसाज फ़ंक्शन ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ 360-डिग्री सराउंड कैमरा और लेवल 2 ADAS जैसे फीचर्स मिलेंगे।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। किआ इंडिया भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Kia EV9 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी छह-सीटर रूप में सिंगल टॉप-स्पेक GT-लाइन AWD वर्जन में आने वाली है। हमने आपको हाल ही में इसके वेरिएंट, पावरट्रेन और फीचर्स के बारे में बताया है। यहां पर हम आपको बता रहे हैं कि यह किन कलर ऑप्शन में आने वाली है और इसका इंटीरियर थीम क्या होंगे।
Kia EV9: कलर ऑप्शन
किआ की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को पांच एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा, जो स्नो व्हाइट पर्ल, पेबल ग्रे, पैंथेरा मेटल, ऑरोरा ब्लैक पर्ल और ओशन ब्लू है। इसके साथ ही इसके अलॉय व्हील्स 20-इंच के होंगे और इनमें डुअल-टोन ट्राइ-एंगल पैटर्न होगा।
यह भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक कार Kia EV9 की लॉन्च से पहले सामने आई डिटेल्स, सिंगल चार्ज में देगी 500 km तक का रेंज
Kia EV9: इंटीरियर थीम
इसके इंटीरियर को दो थीम में पेश किया जाएगा, जो ब्लैक-वाइट और ब्राउन-ब्लैक होगा। वहीं, इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 12.3-इंच डिस्प्ले, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, डुअल सनरूफ, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड फ़र्स्ट रो और सेकंड रो, वेंटिलेटेड और मसाज फ़ंक्शन, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ 360-डिग्री सराउंड कैमरा और लेवल 2 ADAS जैसे फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे।