Move to Jagran APP

Mahindra की बड़ी घोषणा! Bolero, Thar और Scorpio N जैसी SUVs को जल्द मिलेगा इलेक्ट्रिक अवतार

Mahindra Mahindra ने आज यानी मंगलवार को पुष्टि करते हुए कहा है कि आंतरिक दहन इंजन(ICE) वाले उसके सभी मौजूदा मॉडल अंततः इलेक्ट्रिक ट्विन के साथ आएंगे। महिंद्रा वर्तमान में भारतीय बाजार के अंदर एकमात्र इलेक्ट्रिक कार XUV400 पेश करती है और जल्द ही इसकी BE रेंज के तहत मॉडल भी होंगे। आइए पूरी खबर के बारे में जान लेते हैं।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Tue, 15 Aug 2023 07:33 PM (IST)
Hero Image
बोलेरो, थार, स्कॉर्पियो और एक्सयूवी को क्रमशः बोलेरो.ई, थार.ई, स्कॉर्पियो.ई और एक्सयूवी.ई के रूप में ब्रांड किया गया है।
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Mahindra & Mahindra ने आज यानी मंगलवार को पुष्टि करते हुए कहा है कि आंतरिक दहन इंजन(ICE) वाले उसके सभी मौजूदा मॉडल अंततः इलेक्ट्रिक ट्विन के साथ आएंगे। हालांकि इसको लेकर कंपनी द्वारा कोई समयसीमा निर्दिष्ट नहीं की गई है। कंपनी ने पुष्टि की कि इस योजना में बोलेरो, थार और स्कॉर्पियो शामिल हैं। आइए, पूरी खबर के बारे में जान लेते हैं।

Bolero, Thar और Scorpio को मिलेगा इलेक्ट्रिक अवतार

महिंद्रा वर्तमान में भारतीय बाजार के अंदर एकमात्र इलेक्ट्रिक कार XUV400 पेश करती है और जल्द ही इसकी BE रेंज के तहत मॉडल भी होंगे। लेकिन कोर आईसीई या आंतरिक दहन इंजन मॉडल भी आने वाले समय में इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ पेश किए जाएंगे। प्रत्येक मॉडल के आईसीई और ईवी विकल्प एक साथ लेकिन अलग-अलग पोर्टफोलियो के तहत बेचे जाएंगे। ईवी बोर्न इलेक्ट्रिक वाहन वर्गीकरण के अंतर्गत होंगे।

इलेक्ट्रिक वर्जन के बदेलेंगे नाम

बोलेरो, थार, स्कॉर्पियो और एक्सयूवी को क्रमशः बोलेरो.ई, थार.ई, स्कॉर्पियो.ई और एक्सयूवी.ई के रूप में ब्रांड किया गया है। महिंद्रा ने यह भी खुलासा किया है कि ऑस्कर विजेता संगीत निर्देशक एआर रहमान ऐसी ध्वनियां 'डिजाइन और निर्मित' करेंगे जो कार निर्माता के आगामी ऑल-इलेक्ट्रिक मॉडल में शामिल होंगी।

अगस्त 2022 में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने यूनाइटेड किंगडम में एक इवेंट के दौरान अपने आगामी इलेक्ट्रिक वाहनों की एक झलक पेश की थी। कार निर्माता ने नए ईवी प्लेटफॉर्म भी प्रदर्शित किए थे जो आगामी थार, एक्सयूवी, बोलेरो और स्कॉर्पियो-आधारित इलेक्ट्रिक एसयूवी को रेखांकित करेंगे।

THAR.e की आज दिखेगी पहली झलक

महिंद्रा आज यानी 15 अगस्त को केप टाउन में अपनी प्रमुख ऑफ-रोड एसयूवी थार के इलेक्ट्रिक संस्करण, आगामी Thar.e के कॉन्सेप्ट का प्रदर्शन करेगी। कार निर्माता ने वैश्विक शुरुआत से पहले Thar.e इलेक्ट्रिक एसयूवी को टीज किया था।

टीजर में रियर टेल लैंप डिजाइन की झलक दिखाई गई है, जो मौजूदा थार के अनुरूप है। इसे ध्यान में रखते हुए,ये उम्मीद की जा सकती है कि थार की वर्तमान डिजाइन लैंग्वेज ज्यादातर बरकरार रहेगी लेकिन Thar.e को ईवी सिग्नेचर देने के लिए इसमें कुछ बदलाव किए जाएंगे।