Elon Musk के पास है इन कारों का कलेक्शन, Tesla से लेकर McLaren तक शामिल
Elon Musk Car Collection एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक है इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला और एक्स (ट्विटर) के मालिक है। एलन मस्क को गाड़ियों का काफी शौक है जिसके चलते उनके कार कलेक्शन में मॉडर्न लग्जरी गाड़ियां शामिल है। हम यहा पर बता रहे हैं कि उनके कार कलेक्शिन में कौन सी गाड़ियां शामिल हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। एलन मस्क को दुनिया में ऐसा कोई नहीं जो नहीं जानता हो। वह टेस्ला कार कंपनी के संस्थापक और एक्स के मालिक भी हैं, जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था। मस्क जो एक इलेक्ट्रिक कार कंपनी के मालिक है, कोई भी सोच सकता है कि उनके पास खुद कई टेस्ला हैं। जिसका जवाब है हां, उनके पास है। लेकिन इसके अलावा भी उनके पास ऐसी कारें है, जो आपने आप में काफी शानदार है। आइए एलन मस्क की कुछ कारों पर एक नजर डालते हैं।
1967 Jaguar E-Type Roadster
एलन मस्क के पास 1967 जगुआर ई-टाइप रोडस्टर है, यह एक ऐसी कार है जो अपने समय की सबसे शानदार कारों में से एक है। इसकी तारीफ फेरारी कंपनी की स्थापना करने वाले एन्जो फेरारी ने की थी। उन्होंने इसे "दुनिया की सबसे खूबसूरत कार" बताया था। एलन मस्क के पास इसके 4.2-लीटर छह-सिलेंडर इंजन वाला मॉडल है, जो 265 हॉर्सपावर के साथ आता है।यह भी पढ़ें- फैमिली पैक फीचर्स के साथ आती है ये कारें, कीमत 12 लाख से कम
1997 McLaren F1
यह कार आज भी दुनिया की सबसे तेज नेचुरली-एस्पिरेटेड कार होने का रिकॉर्ड अपने पास रखती है। यह वह कार है जिसने मैकलेरन टीम ने 1997 फ़ॉर्मूला वन वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भाग लिया था। एक बार मस्क का इसे चलाते समय एक्सीडेंट हो गया था। इसकी मरम्मत पर बहुत पैसा खर्च करना पड़ा था।
1976 Lotus Esprit
यह एक स्पोर्ट्स कार है, जिसे लोटस कार्स ने बनाया है। इस कार के लॉन्च होने के बाद 1977 में आई जेम्स बॉन्ड फ़िल्म द स्पाई हू लव्ड मी में इसकी दिखाई गई खुबियों की वजह से यह काफी मशहूर हुई थी। फिल्म में एस्प्रिट एक पहिएदार सड़क मशीन से पंखदार पनडुब्बी में बदलते हुए दिखाया गया था। मस्क ने इस कार को 2013 में एक नीलामी में खरीदी थी।2006 Hamann BMW M5
मस्क के ग्लैमरस कार कलेक्शन में 2006 हैमन BMW M5 भी है। यह कार हाई-रेविंग 5-लीटर V10 इंजन है जो 594bhp का पावर जनरेट करती है। इस कार में कई बदलाव करके 600 हॉर्सपावर का बनाया गया है, जो 4-डोर सैलून को 200 मील प्रति घंटे या 322 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक ले जा सकती है।यह भी पढ़ें- पेट्रोल और हाइब्रिड इंजन के बीच क्या है फर्क, जानें कौन सी गाड़ी देती है बेस्ट परफॉर्मेंस