Move to Jagran APP

Tesla की भारत में एंट्री को लेकर Elon Musk ने तोड़ी चुप्पी, मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने के दिए संकेत

एक इंटरव्यू के दौरान मस्क से पूछा गया कि क्या टेस्ला नई फैक्ट्री के लिए भारत में दिलचस्पी रखती है। इसके जवाब में मस्क ने कहा बिल्कुल। इससे लगता है कि Elon Musk भारत में अपना उद्योग शुरु करने के काफी इच्छुक हैं। (फाइल फोटो)।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Wed, 24 May 2023 11:30 AM (IST)
Hero Image
Elon Musk indicated to set up a manufacturing plant of Tesla in India
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला जल्द ही एक एक नई फैक्ट्री शुरु करने की योजना में है। कंपनी जल्द ही इसके लिए स्थान खोजने को अंतिम रूप दे सकती है। Tesla के सीईओ एलोन मस्क ने कहा कि इस साल के अंत से पहले स्थान को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है।

उन्होंने संकेत दिया है कि नई फैक्टरी का स्थान भारत में हो सकता है क्योंकि उन्होंने देश में व्यवसाय स्थापित करने में रुचि व्यक्त की थी। उनकी यह टिप्पणी भारत में टेस्ला को लॉन्च करने की अपनी योजना को छोड़ने के लगभग एक साल बाद आई है।

Tesla आ रही है भारत?

मंगलवार को एक इंटरव्यू के दौरान मस्क से पूछा गया कि क्या टेस्ला नई फैक्ट्री के लिए भारत में दिलचस्पी रखती है। इसके जवाब में मस्क ने कहा, 'बिल्कुल'। इससे लगता है कि Elon Musk भारत में अपना उद्योग शुरु करने के काफी इच्छुक हैं। बीते दिनों खबर आई थी कि टेस्ला के कुछ अधिकारियों ने नई दिल्ली में दो दिनों के लिए भारतीय अधिकारियों से मुलाकात की थी।

यहां ईवी निर्माता ने कथित तौर पर देश में एक मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी और अनुसंधान एवं विकास केंद्र बनाने का प्रस्ताव रखा है। इससे पहले, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स के हवाले से कहा था, "वे बहुत गंभीरता से भारत को एक उत्पादन और नवाचार आधार के रूप में देख रहे हैं।"

Tesla को मिला था सरकार का सुझाव

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने टेस्ला को सलाह दी थी कि अगर वह भारत में ईवी बेचना चाहता हैं, तो उन्हे एक स्थानीय मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करना होगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि टेस्ला का भारत में स्वागत होगा यदि वह स्थानीय रूप से ईवी बनाती है।

केंद्रीय मंत्री ने उन्हें चीन से आयात नहीं करने को कहा था। एलोन मस्क ने यह कहते हुए प्रस्ताव लेने से इनकार कर दिया था कि टेस्ला ऐसे किसी भी स्थान पर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट नहीं लगाएगा जहां हमें पहले कारों को बेचने और सर्विस करने की अनुमति नहीं है।