Move to Jagran APP

महिंद्रा के लिए स्टेटिक लगाएगी फास्ट चार्जिंग स्टेशन, इस साझेदारी से ईवी यूजर्स को मिलेगा ये बड़ा फायदा

स्टेटिक ने अपने मौजूदा नेटवर्क को मजबूत करने के लिए कई चार्जिंग स्टेशन लॉन्च किए हैं। स्टेटिक ने कर्नाटक के मंग्लुरु हिमाचल प्रदेश और राजस्थान आदि जगहों पर 6500 से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए हैं। साल के अंत तक स्टेटिक का लक्ष्य लगभग 20000 चार्जिंग स्टेशन स्थापित करना है।

By Atul YadavEdited By: Updated: Wed, 19 Oct 2022 04:09 PM (IST)
Hero Image
इस साझेदारी से महिंद्रा ईवी यूजर्स को मिलेगा फायदा
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में अपनी नई इलेक्ट्रिक व्हीकल को इंडियन मार्केट में पेश क्या है। इसी के साथ महिंद्रा कई ऐसी कंपनियों के साथ करार कर रही है जो उनकी गाड़ियों के लिए फार्स्ट चार्जिंग सुविधा देगी। इसी क्रम में महिंद्रा ने प्रमुख इलेक्ट्रानिक व्हीकल नेटवर्क स्टेटिक के साथ करार किया है।

ग्राहकों मिलेगा ये फायदा

स्टेटिक और महिंद्रा & महिंद्रा के बीच में हुई यह साझेदारी इलेक्ट्रानिक वाहन चलाने वाले लोगों को देश भर में चार्जिंग पॉइंट का एक मजबूत, सुलभ, सस्ता और विश्वसनीय मोबिलिटी नेटवर्क प्रदान करेगा। दोनों कंपनियां आगे चलकर विभिन्न ई-मोबिलिटी तकनीकी पर साथ में प्रोजेक्ट करेंगी। इस कदम से स्टेटिक इलेक्ट्रानिक व्हीकल ईको सिस्टम में ईवी वाहन चलाने वाले लोगों को तनाव मुक्त सफ़र करने और हमेशा वाहनों के चार्ज (#StayCharged) रहने की सुविधा प्रदान करेंगे।

इस साझेदारी पर अपनी राय देते हुए स्टेटिक के सीईओ एंड को-फाउंडर अक्षित बंसल ने कहा कि हम महिंद्रा एंड महिंद्रा के साथ साझेदारी करके बहुत खुश हैं क्योंकि हम देश में 4 व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग सॉल्यूशन को लेकर काम कर रहे हैं। इसी दिशा में वे (M&M) इलेक्ट्रिक XUV400 लांच करने का प्लान कर रहे हैं। स्टेटिक हमेशा कार्बन मुक्त यातायात को बढ़ावा देने की दिशा में काम करता रहा है। इसलिए हम एक बड़ा चार्जिंग नेटवर्क स्थापित करके भारत में यातायात को संभव बनाने में लगे हुए हैं।

महिंद्रा & महिंद्रा लिमिटेड के ऑटोमोटिव डिवीजन के प्रेसिडेंट विजय नकरा ने कहा कि स्टेटिक के साथ हमारी साझेदारी हमारे सभी ग्राहकों के लिए सबसे सहज तरीके से मजबूत ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशन प्रदान करने में मदद करेगी। चूँकि पूरे भारत में हमारा डीलरशिप नेटवर्क बहुत बड़ा है इसलिए इस लक्ष्य में हासिल करने में जल्दी और सहूलियत होगी।

आपको जानकारी के लिए बता दें, पिछले साल से स्टेटिक ने अपने मौजूदा नेटवर्क को मजबूत करने के लिए कई चार्जिंग स्टेशन लॉन्च किए हैं। स्टेटिक ने कर्नाटक के मंग्लुरु, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान आदि जगहों पर हाल ही में 6500 से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए हैं। साल के अंत तक स्टेटिक का लक्ष्य लगभग 20,000 चार्जिंग स्टेशन स्थापित करना है। जहां पर भी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया जाता है उसे खास तौर पर चुना जाता है। ये चार्जिंग स्टेशन व्यस्त रास्तों पर सड़क के किनारे एक विस्तृत क्षेत्र में होते हैं। स्टेटिक भविष्य में इस तरह की और भी कई सारी घोषणाएं करने की दिशा में काम कर रहा है।

ये भी पढ़ें

Hero और Honda की ये मोटरसाइकिलें खूब भा रही हैं ग्राहकों को, दिवाली पर बाइक लेने से पहले चेक करें इनकी लिस्ट

नई कार खरीदने के बाद भूल कर भी ना करें ये काम, पड़ जाएंगे लेने के देने