Move to Jagran APP

देश में Electric Vehicles के साथ बढ़ रहा है Charging Infrastructure, जानिए अपने शहर की स्थिति

EV Charging Station हम आपको देश के विभिन्न शहरों में स्थापित होने वाले नए चार्जिंग स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं। साथ ही आपको ये भी बताएंगे कि चलते-चलते गूगल मैप की मदद से आप अपनी कार के लिए चार्जिंग स्टेशन कैसे खोज सकते हेैं। (फाइल फोटो)।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Fri, 07 Apr 2023 02:11 PM (IST)
Hero Image
Charging Infrastructure is increasing with Electric Vehicles in the country
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश में लगातार बढ़ रही Electric Vehicle की मांग के साथ-साथ चार्जिंग इंफ्रास्ट्क्चर भी दुरुस्त हो रहा है। अगर आप दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और लखनऊ जैसे प्रमुख शहरों में रहते हैं और अपने इलेक्ट्रिक वाहन की चार्जिंग को लेकर परेशान हैं तो हम आपको शहरों में स्थापित होने वाले नए चार्जिंग स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं। साथ ही आपको ये भी बताएंगे कि आप अपनी इलेक्ट्रिक कार के लिए चार्जिंग स्टेशन कैसे खोजें। 

दिल्ली में 100 चार्जिंग स्टेशन होंगे स्थापित

जल्द ही दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी में विभिन्न मेट्रो स्टेशनों, बस डिपो और अन्य स्थानों पर 100 ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल माह के अंत तक सरकार द्वारा 50 चार्जिंग स्टेशन जबकि जुलाई तक सभी 100 चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इन चार्जिंग स्टेशनों पर इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने की लागत 3 रुपये प्रति यूनिट से भी कम होगी।

मुंबई के 10 सार्वजनिक पार्किंग क्षेत्रों में चार्जिंग स्टेशन लगेंगे

जल्द ही बीएमसी मुंबई में 10 सार्वजनिक पार्किंग क्षेत्रों में ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित कर सकती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई में कुल 29 सार्वजनिक पार्किंग क्षेत्र हैं और बीएमसी ने जिन 10 की पहचान की है, उनमें से चार शहरी क्षेत्र में हैं, जबकि पांच पश्चिमी उपनगरों में हैं और एक पूर्वी उपनगरों में है। जिन पार्किंग क्षेत्रों में यह सुविधा उपलब्ध होगी उनमें लाल बहादुर शास्त्री मार्ग, मुलुंड (पश्चिम) पर रनवाल एंथुरियम, डॉ. अनंतराव नायर मार्ग, जैकब सर्किल, भायखला और जनरल नागेश मार्ग पर कल्पतरु इवाना बिल्डिंग पार्किंग शामिल है।

कोलकाता को मिलेंगे 52 नए चार्जिंग स्टेशन

केएमसी पूरे शहर में 40 इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए टाटा पावर के साथ समझौता करने जा रही है। इसने ईवी बनाने वाली ऑटो कंपनियों के साथ भी साझेदारी की है। वहीं दूसरी ओर कोलकाता स्थित Snap-E भी 12 ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित कर सकती है। इसको लेकर टाटा पॉवर की ओर से भी बयान आया है कि कंपनी ने अब तक 450 शहरों में 3 हजार से अधिक सार्वजनिक और अर्ध-सार्वजनिक चार्जिंग पॉइंट स्थापित किए हैं।

लखनऊ एयरपोर्ट पर है 30 ईवी चार्ज करने की व्यवस्था

हाल ही में लखनऊ एयरपोर्ट पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए गए हैं। ये चार्जिंग स्टेशन आंतरिक रूप से जनता के लिए भी उपलब्ध हैं। यहां एक दिन में 30 दोपहिया और चार पहिया वाहन चार्ज हो सकेंगे। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिहाज से इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग टर्मिनल टू के सामने मौजूद पार्किंग में लगाया गया है। यहां दोपहिया, चार पहिया और बसों को चार्ज किया जा सकेगा।

ऐसे करें चार्जिंग स्टेशन का पता 

अगर आप इलेक्ट्रिक वाहन चला रहे हैं और शहर के किसी कोने पर एकदम से आपको लगता है कि कार डिस्चार्च होने वाली है। ऐसी स्थिति में आप गूगल मैप का सहारा ले सकते हैं। साथ ही आप 'Very Fast' चार्जिंग फिल्टर का उपयोग करके उन स्टेशनों को आसानी से खोज पाएंगे जिनमें 150 किलोवाट या उससे अधिक क्षमता वाले चार्जर हैं।