Move to Jagran APP

अपने पुरानी पेट्रोल कार को करें ईवी में कनवर्ट, जानें क्या होती है EV Retrofitting

आरटीओ सिर्फ रेट्रोफिटिंग एजेंसियों को ही अनुमति देता है जो नियमों का सख्त पालन करते हैं । ईवी वाहन सीएनजी वाहनों की तुलना में बहुत अधिक सुरक्षित होते हैं। इसमें बैटरियों का पूरी तरह से परीक्षण किया जाता है और उसके बाद ही वाहनों पर इस्तेमाल करने की मंजूरी दी जाती है। पेट्रोल या डीजल से चलने वाले वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहन में बदलने के प्रॉसेस को ईवी रेट्रोफिटिंग कहते है।

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Fri, 06 Oct 2023 09:16 AM (IST)
Hero Image
EV Retrofitting किसे कहते हैं? जानें इसके फायदे
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। बहुत से लोग अपनी पुरानी पेट्रोल कार को इसलिए नहीं चलाते हैं क्योंकि उसके इंजन में बहुत काम है और उसके ठीक करवाने के बावजूद भी गाड़ी चलाने में उतना मजा नहीं आएगा। ऐसे में या तो वाहन मालिक अपने गाड़ी को कौड़ियों के दाम में बेच देता है या फिर उसको कही खड़ी कर देता है जो आगे चलकर कबाड़ में तब्दिल हो जाती हैं। ऐसे स्थिति आपके साथ न हो इसलिए ईवी रेट्रोफिटिंग और उससे मिलने वाले फायदों के बारे में जानना आपको लिए बेहद जरूरी है।

ईवी रेट्रोफिटिंग

पेट्रोल या डीजल से चलने वाले वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहन में बदलने के प्रॉसेस को ईवी रेट्रोफिटिंग कहते है। इसमे आप मौजूदा वाहन के इंजन को पूरी तरह से एक नई मोटर और ड्राइवट्रेन से बदल सकते हैं । इसमें बाकी सब वाहन के पार्ट्स समान्य रहते हैं और ब्रेक, हेडलाइट जैसे पार्ट्स को बदलना या मरम्मत करना आसान हो जाता है। आप अपने इलेक्ट्रिक वाहन को घर पर चार्ज कर सकते हैं।

सीएनजी व्हीकल से कितनी बेहतर?

आरटीओ सिर्फ रेट्रोफिटिंग एजेंसियों को ही अनुमति देता है, जो नियमों का सख्त पालन करते हैं । ईवी वाहन सीएनजी वाहनों की तुलना में बहुत अधिक सुरक्षित होते हैं, क्योंकि इसमें बैटरियों का पूरी तरह से परीक्षण किया जाता है और उसके बाद ही वाहनों पर इस्तेमाल करने की मंजूरी दी जाती है।

रेट्रोफिटिंग करवाने में कितना लगता है लागत?

रेट्रोफिटिंग इतना महंगा नहीं है यह नए वाहन से सस्ता है, क्योंकि व्यक्ति के पास पहले से ही अपना वाहन होता है, उसे केवल किट और बैटरी खरीदना होता है। रेट्रोफिटिंग की क्षमता बिल्कुल नए ईवी की लागत का लगभग 70 फीसद होती है। इस समय किट की ऊंची कीमत में जीएसटी एक अपनी बड़ी भूमिका निभाता है।

रेट्रोफिटिंग के फायदे?

रेट्रोफिटिंग का लाभ आपके वाहन के आयु को बढ़ा देता है, खासकर जब आपका वाहन अच्छी स्थिति में हो । जब ईंधन का यूज कम होगा, तो ईंधन आना बंद हो जाएगा, जो एक रूप में वायु प्रदूषण को कम करेगा, और वाहनों के रेट्रोफिट होने से ईवी उद्योग के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होगे।