Move to Jagran APP

इलेक्ट्रिक हाइवे पर बिना बैटरी की चलेंगी EVs, क्या भविष्य में बिजली की तारों से दौड़ेंगी बसें?

इलेक्ट्रिक हाइवे पूरी तरह से ईको फ्रेंडली साबित होगा क्योंकि इलेक्ट्रिक गाड़ियां डीजल-पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियों की तुलना में पर्यावरण के लिए कम हानिकारक होती हैं। इसलिए भारत जैसी अधिक आबादी वाले देश को इसका काफी लाभ होगा। इलेक्ट्रिक हाइवे नॉर्मल हाइवे से थोड़ा एडवांस हाइवे है जिस पर इलेक्ट्रिक व्हील यूजर्स के लिए कई जरूरी सुविधाएं दी गई हैं। (जागरण फोटो)

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Sun, 02 Jul 2023 11:14 AM (IST)
Hero Image
भविष्य में बिजली की तारों से कैसे दौड़ेगी बसें
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग को देखते हुए भारत सरकार इलेक्ट्रिक हाईवे की ओर भी तेजी से ध्यान दे रही है। पिछले साल दिल्ली-जयपुर हाईवे पर इसकी टेस्टिंग भी हुई थी। बहुत सारे लोगों को पता नहीं है कि इलेक्ट्रिक हाईवे होता क्या है। उनको इस खबर के माध्यम से आसान भाषा में समझाएंगे कि इलेक्ट्रिक हाईवे और भविष्य में किस तरीके से इलेक्ट्रिक कॉरिडोर बनेगा, जिससे यातायात और भी ज्यादा सुगम हो जाएंगे।

क्या होता है इलेक्ट्रिक हाइवे?

इलेक्ट्रिक हाइवे पर हर प्रकार की इलेक्ट्रिक व्हीकल चल सकती है, इस हाइवे पर इलेक्ट्रिक व्हीकल को इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को कई सुविधा मिलती है, जिसमें पेट्रोल पंप के तर्ज पर ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, लागू होने के बाद बैटरी स्वाइपिंग मशीन आदि सुविधाएं शामिल हैं।

नॉर्मल हाइवे से कितना अलग?

इलेक्ट्रिक हाइवे नॉर्मल हाइवे से थोड़ा एडवांस हाइवे है जिस पर इलेक्ट्रिक व्हील यूजर्स के लिए कई जरूरी सुविधाएं दी गई हैं। इस हाइवे पर चार्जिंग प्वाइंट्स चार्जिंग स्टेशंस खराब ईवी गाड़ियों को बैकअप देने की सुविधा पूरे रास्ते में इंटरनेट का व्यवस्था आदि शामिल है।

भविष्य में बिजली की तारों से कैसे दौड़ेगी बसें

भविष्य में इलेक्ट्रिक हाइवे के अलावा, इलेक्ट्रिक कॉरिडोर भी बनेंगी। इलेक्ट्रिक कॉरिडोर वाली हाइवे पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होगी, जहां पूरी हाइवे पर तार बिछाया जाएगा, ताकि इस हाइवे पर बिजली की कोई कमी महसूस न हो। इसमें केवल इलेक्ट्रिक वाहन ही चलेंगे। सरकार इसके लिए स्वीडन की कंपनियों से बात कर रही है। पूरी तरह तैयार होने के बाद ये देश का पहला ई-कॉरिडोर होगा।

इलेक्ट्रिक हाइवे और इलेक्ट्रिक कॉरिडॉर के बीच अंतर

दोनों हाइवे के बीच के अंतर की बात करें तो इलेक्ट्रिक कॉरिडॉर में हम बैटरी के ऊपर कम निर्भर रहते हैं, जबकि इलेक्ट्रिक हाइवे पर हमारी निर्भरता केवल लीथियम आयन बैटरी पर होगी।