Electric Scooters की बिक्री पर FADA ने जारी की रिपोर्ट, September 2024 में कैसा रहा प्रदर्शन, पढ़ें पूरी खबर
भारत के Electric Scooter सेगमेंट की बिक्री को लेकर FADA की ओर से जारी की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक September 2024 के दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में बिक्री कैसी रही है। किस कंपनी ने सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की है। फाडा की रिपोर्ट के मुताबिक (FADA September report) ईयर ऑन ईयर बेसिस पर बिक्री के मामले में कंपनियों का प्रदर्शन कैसा रहा है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में आईसीई स्कूटर्स के साथ ही Electric Scooters की भी मांग रहती है। फाडा की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक September 2024 के दौरान किस कंपनी ने कितनी यूनिट्स की बिक्री है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
कुल कितनी बिक्री हुई
FADA की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक September 2024 के दौरान देशभर में Electric Scooter की 90007 यूनिट्स की बिक्री हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले September 2023 में बिक्री की संख्या 88472 यूनिट्स की थी। फाडा की रिपोर्ट के मुताबिक मंथली बेसिस बिक्री में 1.74 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और ईयरली बेसिस पर 40.45 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें- Vehicle Sales: September में भी आई वाहनों की बिक्री में नौ फीसदी से ज्यादा की गिरावट, FADA ने जारी की रिपोर्ट
पहले नंबर पर Ola Electric
इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में विवादों के बाद भी Ola Electric ने बिक्री के मामले में पहली पोजिशन हासिल की है। कंपनी ने बीते महीने के दौरान 24679 यूनिट्स की बिक्री की है। जबकि पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 25517 यूनिट्स की बिक्री की थी। आंकड़ों के मुताबिक मंथली बेसिस पर 10.31 फीसदी कम बिक्री हुई है। लेकिन ईयरली बेसिस पर करीब 32 फीसदी की बढ़त हासिल हुई है।
Bajaj Auto रही दूसरे नंबर पर
बजाज की ओर से भी इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में Chetak को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। कंपनी ने September 2024 में कुल 19137 यूनिट्स की बिक्री की है। जबकि September 2023 में यह संख्या 16706 यूनिट्स की थी। ईयरली बेसिस पर कंपनी को 169 फीसदी से ज्यादा की बढ़त मिली है।Top-3 में शामिल हुई TVS
टीवीएस की ओर से इस सेगमेंट में iQube सीरीज को ऑफर किया जाता है। बिक्री के मामले में टीवीएस Top-3 में शामिल रही। September 2024 में कुल 18108 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि इससे पहले September 2023 में कंपनी ने 17543 यूनिट्स की बिक्री की थी। मंथली बेसिस पर कंपनी ने करीब तीन फीसदी से ज्यादा की बढ़त हासिल की है। वहीं ईयरली बेसिस पर टीवीएस को 15.96 फीसदी की बढ़त मिली है।