Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Vehicle Sales: September में भी आई वाहनों की बिक्री में नौ फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट, FADA ने जारी की रिपोर्ट

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन की ओर से वाहनों की बिक्री को लेकर एक रिपोर्ट (FADA September report) जारी की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक September 2024 में मंथली बेसिस पर Vehicle Sales में गिरावट दर्ज की गई है लेकिन ईयरली बेसिस पर बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। फाडा की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में किस सेगमेंट में कितने वाहनों की बिक्री हुई है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Mon, 07 Oct 2024 11:00 AM (IST)
Hero Image
फाडा की रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर में कैसी रही वाहनों की बिक्री। जानें पूरी डिटेल।

ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। फाडा की ओर से September 2024 के दौरान मंथली बेसिस पर देशभर में वाहनों की बिक्री पर रिपोर्ट को जारी किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में कितनी यूनिट्स की बिक्री हुई है। किस सेगमेंट ने ईयर ऑन ईयर बेसिस पर किस तरह का प्रदर्शन किया है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

कितनी हुई बिक्री

फाडा की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में September 2024 के दौरान कुल 1723330 यूनिट्स वाहनों की बिक्री हुई है। जिसमें दो पहिया, तीन पहिया, निजी वाहन, कमर्शियल वाहनों के साथ ही ट्रैक्‍टर भी शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक गिरावट के बाद भी सबसे ज्‍यादा बिक्री दो पहिया वाहन सेगमेंट में हुई है। इसके बाद निजी वाहन की बिक्री सबसे ज्‍यादा दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें- Festive Season में Hyundai की कारों पर मिल रहा तगड़ा डिस्‍काउंट, 80 हजार रुपये तक के मिल रहे ऑफर्स

किस सेगमेंट में कितनी बिक्री

फेडरेशन ऑफ ऑटोमबाइल डीलर्स एसोसिएशन की रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में 1204259 यूनिट्स दो पहिया वाहनों की बिक्री हुई है। इसके बाद निजी वाहनों की बिक्री 275681 यूनिट्स की रही है। तीन पहिया सेगमेंट में September 2024 के दौरान कुल 106524 यूनिट्स वाहनों की बिक्री हुई है। कमर्शियल वाहनों की बीते महीने में 74324 यूनिट्स बिक्री हुई। ट्रैक्‍टर सेगमेंट में 62542 यूनिट्स की बिक्री बीते महीने में हुई है।

किसमें कितनी आई गिरावट

फाडा की रिपोर्ट के मुताबिक मंथली बेसिस पर तो बिक्री में 8.89 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट दर्ज की गई है। लेकिन ईयर ऑन ईयर बेसिस पर करीब नौ फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट दर्ज की गई है। मंथली और ईयरली बे‍सिस पर सबसे ज्‍यादा गिरावट यात्री वाहन सेगमेंट में हुई है। जानकारी के मुताबिक इस सेगमेंट में मंथली बेसिस पर 10.80 फीसदी और ईयरली बेसिस पर 18.81 फीसदीह की गिरावट हुई है।

September 2023 में कितनी बिक्री

बीते साल September महीने में देशभर में कुल 1891499 यूनिट्स वाहनों की बिक्री हुई थी। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर इस साल September महीने में 8.89 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीते साल दो पहिया वाहन सेगमेंट में 1338237 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। यात्री वाहन सेगमेंट में 309053, तीन पहिया सेगमेंट में 105478, कमर्शियल सेगमेंट में 73253 और ट्रैक्‍टर सेगमेंट में 65478 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

यह भी पढ़ें- सरकार ने शुरू की PM E-Drive सब्सिडी योजना, 24.79 लाख EV को मिलेगी सब्सिडी