Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Auto Sales May 2023: गाड़ियों की लगातार बढ़ रही डिमांड, रिटेल सेल में ऑटो सेक्टर ने किया 10 फीसद की ग्रोथ

May 2023 Auto Sales Report FADA मई 2022 में 1365924 इकाइयों की तुलना में पिछले महीने दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री 9 प्रतिशत बढ़कर 1493234 इकाई हो गई है जिससे इंडस्ट्री ग्रोथ का साफ पता लगता है। साल 2023 ऑटो सेक्टर के लिए शानदार वापसी वाला साल है। (जागरण फोटो)

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Mon, 05 Jun 2023 12:44 PM (IST)
Hero Image
May 2023 Auto Sales Report FADA: रिटेल सेल में ऑटो सेक्टर ने किया 10 फीसद की ग्रोथ

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। ऑटोमोबाइल डीलरों के निकाय FADA ने मई सेल्स रिपोर्ट जारी की है। जहां पिछले महीने मई 2023 में गाड़ियों की अच्छी-खासी बिक्री देखने को मिली थी। FADA का कहना है कि ऑटो सेक्टर ने पिछले महीने पैसेंजर व्हीकल, टू-व्हीलर और ट्रैक्टर्स सहित सभी सेक्टर में 10 फीसद की ग्रोथ दर्ज की है।

मई 2023 सेल्स रिपोर्ट

ऑटो सेक्टर ने मई 2023 में 20,19,414 यूनिट रिटेल सेल की, जो पिछले साल इसी समय अवधी मई 2022 में 18,33,421 इकाइयों रिटेल सेल की कम्पैरिजन में 10 फीसद अधिक है। मई में पैसेंजर वाहनों की बिक्री 4 प्रतिशत बढ़कर 2,98,873 यूनिट हो गई, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 2,86,523 यूनिट थी।

FADA का बयान

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि पेडिंग ऑर्डर को पिछले महीने पूरा किया गया है, जिसके चलते ये सेक्टर ग्रोथ का पार्ट है। पहले की तुलना में गाड़ियों की डिमांड भी बढ़ी है, जिससे यात्री पैसेंजर सेगमेंट में पिछले महीने की गिरावट के बाद वापसी हुई।

टू-व्हीलर रिटेल सेल में 9 फीसद की ग्रोथ

मई 2022 में 13,65,924 इकाइयों की तुलना में पिछले महीने दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री 9 प्रतिशत बढ़कर 14,93,234 इकाई हो गई है, जिससे इंडस्ट्री ग्रोथ का साफ पता लगता है।

साल 2023 से ऑटो सेक्टर की कितनी उम्मीदें?

साल 2022 ऑटो सेक्टर के लिए काफी खास रहा है, यही वो साल है जहां इंडस्ट्री ने काफी तेजी से ग्रोथ किया है। वहीं साल 2023 में एक से बढ़कर एक गाड़ियां लॉन्च हो रही हैं, जिससे ये संकेत मिलता है कि इस साल ऑटो सेक्टर की ग्रोथ पिछले साल की कम्पैरिजन में अधिक होने वाली है।