Move to Jagran APP

जल्‍द आ सकती है Fame-3 स्‍कीम, Electric के साथ शामिल हो सकते हैं Hybrid वाहन

भारत में प्रदूषण को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के मकसद से शुरू की गई Fame Subsidy Scheme के तीसरे चरण को जल्‍द लाया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Fame-3 स्‍कीम को कब लाया जा सकता है और क्‍या इसमें Electric के साथ ही Hybrid वाहन भी शामिल हो सकते हैं। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Wed, 29 May 2024 03:00 PM (IST)
Hero Image
जल्‍द आ सकती है Fame-3 Scheme, Electric और Hybrid कारों को किया जा सकता है शामिल।
ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। पेट्रोल और डीजल इंजन वाले वाहनों के मुकाबले Electric Vehicle को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से Fame-3 स्‍कीम को जल्‍द लाया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार की ओर से इसे कब तक पेश किया जा सकता है और क्‍या इसमें Hybrid वाहनों को भी शामिल किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

आएगी Fame-3 Scheme

केंद्र सरकार की ओर से Electric Vehicle को बढ़ावा देने के लिए Fame-3 Scheme को जल्‍द पेश किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक नई सरकार के कार्यभार संभालने के बाद अगले 100 दिनों में इस स्‍कीम को पेश किया जा सकता है। जिसमें सरकार वाहनों के लिए 10 हजार करोड़ रुपये का आउटले जारी कर सकती है।

कौन से वाहन होंगे शामिल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार की ओर से लाई जाने वाली फेम-3 स्‍कीम में इलेक्ट्रिक दो पहिया के साथ ही तिपहिया और सरकारी बसों को वित्‍तीय सहायता दी जाएगी। इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रिक कारों और हाइब्रिड तकनीक वाली कारों को भी शामिल किया जा सकता है। लेकिन इस स्‍कीम में 15 लाख रुपये तक की कारों को ही शामिल करने की संभावना ज्‍यादा है।

यह भी पढ़ें- MG Comet Review: कैसी है देश की सबसे सस्‍ती Electric Car, क्‍या खरीदने में होगा फायदा या हो सकता है नुकसान, जानें डिटेल

फिलहाल मिल रही EMPS स्‍कीम से सब्सिडी

केंद्र सरकार की ओर से फिलहाल EMPS स्‍कीम के जरिए इलेक्ट्रिक दो पहिया और तीन पहिया वाहनों पर सब्सिडी को दिया जा रहा है। इस स्‍कीम के तहत सरकार इलेक्ट्रिक दो पहिया पर अधिकतम 10-11 हजार रुपये की सब्सिडी दे रही है। वहीं तीन पहिया वाहनों पर करीब 50 हजार रुपये तक की सब्सिडी को दिया जा रहा है।

March 2024 तक मिलती थी ज्‍यादा सब्सिडी

सरकार की ओर से इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए साल 2015 में Fame सब्सिडी के पहले चरण को शुरू किया था। एक अप्रैल 2015 से लागू हुई इस स्‍कीम को पहले दो साल के लिए लागू किया गया था, लेकिन लोगों की रूचि बढ़ने के कारण इसे 31 मार्च 2019 तक बढ़ाया गया था। इस दौरान करीब 529 करोड़ रुपये के फंड को दिया गया था। इसके बाद एक अप्रैल 2019 से Fame-2 सब्सिडी को लागू किया गया था, जिसे 31 मार्च 2024 तक बढ़ाया गया था। इस दौरान भी लोगों ने बड़ी संख्‍या में इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदा था। लेकिन एक अप्रैल 2024 से सरकार ने EMPS को लागू किया था, जो सिर्फ चार महीनों के लिए लाई स्‍कीम थी। मार्च 2024 तक सरकार की ओर से इस स्‍कीम के तहत इलेक्ट्रिक कारों को भी सब्सिडी दी जाती थी, लेकिन एक अप्रैल 2024 से लागू हुई EMPS को सिर्फ दो पहिया, तीन पहिया को ही सब्सिडी दी जा रही थी। इस सब्सिडी को भी सरकार ने Fame-1 और Fame-2 के मुकाबले काफी कम कर दिया था।

यह भी पढ़ें- Electric Scooter की April 2024 में कैसी रही बिक्री, किस कंपनी ने बनाई टॉप-5 में जगह, जानें डिटेल