Move to Jagran APP

2 लाख रुपये से कम की कीमत में घर ले जाएं ये टॉप स्पीड वाली दमदार बाइक्स, यहां देखें लिस्ट

जाज ने डॉमिनर को मार्च 2020 में लॉन्च किया था। इस मोटरसाइकिल में 248.77 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड डीओएचसी इंजन आता है।जब KTM 250 Duke लॉन्च हुई थी तब मार्केट में नैकेड बाइक्स का चलन बढ़ा था।( जागरण फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sat, 21 Jan 2023 06:51 PM (IST)
Hero Image
fast bike under 2 lakh see list and all details here
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में एक से बढ़कर दमदार बाइक्स मौजूद है। अगर आप अपने लिए स्पीड में फास्ट मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए इन बाइक्स की लिस्ट लेकर आए हैं। जो कीमत से लेकर इंजन स्पीड में दमदार है।

Bajaj Demeanor bike

बजाज ने डॉमिनर को मार्च 2020 में लॉन्च किया था जिसके बाद से ही ये युवाओं की पसंदीदा बाइक में से एक बन गई । भारतीय बाजार में इसकी कीमत 1.64 लाख रुपये एक्स शोरूम है। इस मोटरसाइकिल में 248.77 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड डीओएचसी इंजन आता है। जो 27 पीएस की पावर और 23.5 एनएम का टार्क जनरेट करता है। इसकी स्पीड 132 किमी. प्रति घंटे की है। फीचर्स की बात करें तो इसमें एलसीडी डिस्प्ले, एलईडी हैडलैंप्स, यूएसडी फॉर्क, डुअल चैनल एबीएस, स्लिपर क्लच मिलता है।

KTM 250 Duke

भारतीय बाजार में जब KTM 250 Duke लॉन्च हुई थी तब मार्केट में नैकेड बाइक्स का चलन बढ़ा था। इस बाइक की कीमत 2 लाख रुपये के आस -पास रुपये है। इसमें  248.8 सीसी के इंजन का इस्तेमाल किया जाता है। जो 29.5 बीएचपी की पावर और 24 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। मोटरसाइकिल 138 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ती है। मोटरसाइकिल में एलईडी हैडलैंप, एलईडी इंडिकेटर और फुल डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट डिस्‍प्ले मिलता है।

Suzuki Gixxer SF 250

इस मोटरसाइकिल की कीमत 1.90 लाख से 1.91 लाख रुपये तक जाती है। ये एक स्पोर्ट्स बाइक है और इसमें 249 सीसी का सिंगल सिलेंडर फोर स्ट्रोक इंजन के साथ आती है। ये 26.5 पीएस की पावर और 22.2 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। आपको बता दे ये  150 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ती है।

Pulsar RS200

भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत  1.61 लाख रुपये है। मोटरसाइकिल में 199.5 सीसी का लिक्विड कूल्ड बीएस 6 इंजन दिया गया है। जो 24.2 बीएचपी की पावर और 18.7 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। मोटरसाइकिल में 6 स्पीड गियरबॉक्स है और इसकी टॉप स्पीड 140 किमी. प्रति घंटे है। 

ये भी पढ़ें-

रेंज से लेकर कीमत में दमदार है ये शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें इनकी खासियत

मात्र 4.6 सेकंड में 100 की रफ्तार पकड़ती है Bentley की ये कार, जानें इसकी अन्य खासियत