Move to Jagran APP

Ferrari ने शुरू की अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार की टेस्टिंग, जानें क्या कुछ होगा खास

Ferrari starts testing its first EV फेरारी की पहली इलेक्ट्रिक कार की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है। जिसे देखते हुए उम्मीद लगाई जा रही है कि कंपनी इसे अगले साल 2025 में ग्लोबल लेवल पर पेश कर सकती है। इस कार में कई एडवांस फीचर्स हो सकते हैं। आइए जानते हैं कि फेरारी की इस कार में कौन-कौन से फीचर्स हो सकते हैं।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Fri, 28 Jun 2024 07:00 PM (IST)
Hero Image
फेरारी की इलेक्ट्रिक कार की टेस्टिंग शुरू।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। फेरारी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार की ड्राइविंग टेस्टिंग शुरू कर दी है। हाल में फेरारी के मारानेलो फैक्ट्री के बाहर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। जिसे देखते हुए उम्मीद लगाई जा रही है कि कंपनी अगले साल 2025 में पेश कर सकती है। आइए जानते हैं कि फेरारी की इलेक्ट्रिक कार में क्या कुछ खास होने वाला है।

ये हो सकते हैं फीचर्स

फेरारी की आने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार एक हैचबैक हो सकती है। इसका बॉडीशेल एक मासेराटी लेवांटे एसयूवी जैसा हो सकता है, जिसमें पीछे की तरफ क्वाड एग्जॉस्ट और एक अलग दिखने वाला रियर बंपर हो सकता है। लेवांटे की तुलना में इसके पहिये बड़े और इसका सस्पेंशन कम हो सकते हैं। इसके साथ ही ट्रैक को प्लास्टिक एक्सटेंशन द्वारा कवर और फ्रंट ग्रिल बंद हुआ दिख सकता है।

यह भी पढ़ें- किम जोंग के साथ हो गया 'कांड', दुश्मन देश दक्षिण कोरिया में बने हैं पुतिन से तोहफे में मिली लग्जरी कार के पार्ट्स

अगले साल कर सकती है पेश

फेरारी की पहली इलेक्ट्रिक कार की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है। जिसे देखते हुए कहा जा रहा है कि कंपनी इसे अगले साल 2025 में पेश कर सकती है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस कार की कीमत करीब 4.17 करोड़ रुपये से अधिक हो सकती है। वहीं, कहा जा रहा है कि यह कार दो सीटर होने वाली, जिसके चारों पहियों में से प्रत्येक पर एक इलक्ट्रिक मोटर होगी। फेरारी अपनी दूसरी ईवी पर भी काम कर रही है, जिसे कंपनी फिलहाल डेवलप कर रही है।

फेरारी की नई फैक्ट्री बनाई जा रही

फेरारी की इलेक्ट्रिक कार को इटली के मारानेलो में नई फैक्ट्री में बनाया जा रहा है। इसके साथ ही वहीं, पर इसकी टेस्टिंग भी की जा रही है। कहा जा रहा है कि यह कार ईवी, हाइब्रिड और आईसीई कारों का निर्माण करने में सक्षम होगी, जो करीब 20,000 यूनिट तक वार्षिक उत्पादन को बढ़ाने में मदद करेगी।

यह भी पढ़ें- Fiat ने पेश की नई Grande Panda, जानिए क्या है इसके खास फीचर्स