Move to Jagran APP

इस दिवाली Mahindra अपनी XUV300 और XUV400 पर दे रही 3 लाख रुपये तक का भारी डिस्काउंट, ऐसे उठाएं लाभ

कंपनी की ओर से Mahindra XUV 300 और Mahindra XUV 400 पर 3 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है। Mahindra XUV 300 पर कुल 1.2 लाख रुपये की छूट मिल सकती है जिसमें 95 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट और 25 हजार रुपये की महिंद्रा एक्सेसरीज शामिल हैं। वहीं Mahindra XUV 400 पर 3.5 लाख रुपये तक की भारी छूट का लाभ उठा सकते हैं।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Wed, 08 Nov 2023 07:45 AM (IST)
Hero Image
Mahindra की ओर से 3 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। देश की पॉपुलर कार निर्माता कंपनी Mahindra अपनी चुनिंदा SUVs पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर कर रही है। अगर आप इस दिवाली महिंद्रा की नई एसयूवी खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए ये बेहतरीन मौका है। कंपनी की ओर से Mahindra XUV 300 और Mahindra XUV 400 पर 3 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।

Mahindra XUV 300

Mahindra XUV 300 पर कुल 1.2 लाख रुपये की छूट मिल सकती है, जिसमें 95 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट और 25 हजार रुपये की महिंद्रा एक्सेसरीज शामिल हैं। हालांकि, यह ऑफर केवल W8 वेरिएंट के लिए ही मान्य है। W6 वेरिएंट पर 80 हजार रुपये तक का लाभ मिलेगा, जिसमें 55 हजार रुपये की नकद छूट और 25 हजार रुपये की एक्सेसरीज शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- ओवर स्पीडिंग से सबसे ज्यादा हो रही मौतें, एक्सीडेंट से बचने के लिए हमेशा ध्यान रखें ये बातें

XUV300 बाजार में सबसे स्पोर्टी सबकॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक है और पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में अपने सेगमेंट में इसका टॉर्क आउटपुट सबसे ज्यादा है। यह 2 पेट्रोल इंजन के साथ आता है - एक 110 एचपी टर्बो पेट्रोल जो या तो 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड एएमटी के साथ आता है और एक 131 एचपी टर्बोस्पोर्ट संस्करण जो केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। 117hp डीजल इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड AMT से जुड़ा है।

Mahindra XUV 400

XUV 400 महिंद्रा की एकमात्र ऑल-इलेक्ट्रिक कार है और आप इसके टॉप-एंड ईएल वेरिएंट पर 3.5 लाख रुपये तक की भारी छूट का लाभ उठा सकते हैं, जबकि ईएससी वाले ईएल वेरिएंट पर 3.5 लाख रुपये तक की भारी छूट मिल सकती है। 3 लाख रुपये और बेस स्पेक EC वेरिएंट पर 1.5 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है।

EL वेरिएंट में एक बड़ी 39.4kWh बैटरी मिलती है, जिसकी क्लेम्ड रेंज 456 किलोमीटर है और यह 7.2kW चार्जिंग क्षमता के साथ आती है, जबकि बेस स्पेक EC ट्रिम 34.5kWh बैटरी के साथ आती है, जो लगभग 375 किमी की रेंज प्रदान करती है। दोनों ही वर्जन एक ही इलेक्ट्रिक मोटर से लैस हैं, जो 150hp की पावर और 350Nm का टॉर्क पैदा करता है।