फेस्टिव ऑफर: बजाज और TVS की बाइक्स और बचाइए पूरे 8500 रुपये
अगर आप इस फेस्टिव सीजन में एक नया टू-व्हीलर खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ नए ऑफर्स के बारे में.बता रहे हैं..
By Bani KalraEdited By: Updated: Thu, 14 Sep 2017 12:20 PM (IST)
नई दिल्ली (जेएनएन)। फेस्टिव सीजन शुरू होने से पहले ही बजाज ऑटो ने अपनी बाइक्स पर कुछ नए ऑफर्स की पेशकश की है, कंपनी ने अपने चुनिन्दा मॉडल्स पर 2100 रुपये तक का डिस्काउंट दिया है जबकि प्रीमियम पर बाइक्स 64,00 की बचत की जा सकती है, आइये जानते हैं इन ऑफर्स के बारे में।
बजाज की इन 4 बाइक पर मिल रहा है 2100 रुपये तक का डिस्काउंट बजाज V15
150cc इंजन वाली V15 की कीमत पहले 63,080 रुपये थी जो अब 2100 रुपये के डिस्काउंट के बाद 61,580 रुपये हो गयी है।
150cc इंजन वाली V15 की कीमत पहले 63,080 रुपये थी जो अब 2100 रुपये के डिस्काउंट के बाद 61,580 रुपये हो गयी है।
बजाज V12
125cc इंजन वाली इस बाइक की कीमत पहले 56,960 रुपये थी। लेकिन अब इस पर 1900 रुपये की छुट दी जा रही है जिसके बाद इसकी कीमत 55,060 रुपये हो गई है।बजाज डिस्कवर 125
125cc सेगमेंट में बजाज की डिस्कवर सस्ती बाइक है, इसकी कीमत पहले 52,672 रुपये थी जो अब 1700 रुपये के डिस्काउंट के बाद 50,972 रुपये हो चुकी है।
125cc इंजन वाली इस बाइक की कीमत पहले 56,960 रुपये थी। लेकिन अब इस पर 1900 रुपये की छुट दी जा रही है जिसके बाद इसकी कीमत 55,060 रुपये हो गई है।बजाज डिस्कवर 125
125cc सेगमेंट में बजाज की डिस्कवर सस्ती बाइक है, इसकी कीमत पहले 52,672 रुपये थी जो अब 1700 रुपये के डिस्काउंट के बाद 50,972 रुपये हो चुकी है।
बजाज प्लेटिना
बजाज की एंट्रीलेवल के रूप में यह बाइक काफी पॉपुलर है। पहले इस बाइक की कीमत 46,658 रुपये थी जो अब 1500 रुपये के डिस्काउंट के बाद ग्राहकों को 45,155 रुपये में मिलेगी।बजाज CT100(सेल्फ स्टार्ट)
यह बाइक बजाज की सबसे सस्ती बाइक है। इसकी कीमत पहले 39,552 रुपये थी जो 1000 रुपये के डिस्काउंट के बाद अब 38,552 रुपये में मिलेगी।प्रीमियम बाइक्स पर 6400 रुपये तक की बचत
इसके अलावा कंपनी की प्रीमियम बाइक पर 0% फाइनेंस की सुविधा दी जा रही है जिसके तहत आप पल्सर 150, पल्सर 180, NS180, एवेंजर सीरिज, और पल्सर 220 पर 4600 रुपये से लेकर 6400 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप बजाज ऑटो डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। TVS की बाइक पर 8500 रुपये की बचत
इस फेस्टिव सीजन पर TVS ने अपने ग्राहकों के लिए कई नये ऑफर्स पेश किये हैं TVS की गाड़ियों पर 5 साल की वारंटी मिल रही है और इसके लिए ग्राहकों को कुछ एक्स्ट्रा पैसे देने की जरूरत भी नहीं होगी। इसके अलावा डाउन पेमेंट 5999 रुपये, 0/- प्रोसेसिंग फी, 0/- डॉक्यूमेंटेशन चार्ज के साथ 8500 की बचत की जा सकती है। ज्यादा जानकारी के लिए आप TVS डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।
बजाज की एंट्रीलेवल के रूप में यह बाइक काफी पॉपुलर है। पहले इस बाइक की कीमत 46,658 रुपये थी जो अब 1500 रुपये के डिस्काउंट के बाद ग्राहकों को 45,155 रुपये में मिलेगी।बजाज CT100(सेल्फ स्टार्ट)
यह बाइक बजाज की सबसे सस्ती बाइक है। इसकी कीमत पहले 39,552 रुपये थी जो 1000 रुपये के डिस्काउंट के बाद अब 38,552 रुपये में मिलेगी।प्रीमियम बाइक्स पर 6400 रुपये तक की बचत
इसके अलावा कंपनी की प्रीमियम बाइक पर 0% फाइनेंस की सुविधा दी जा रही है जिसके तहत आप पल्सर 150, पल्सर 180, NS180, एवेंजर सीरिज, और पल्सर 220 पर 4600 रुपये से लेकर 6400 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप बजाज ऑटो डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। TVS की बाइक पर 8500 रुपये की बचत
इस फेस्टिव सीजन पर TVS ने अपने ग्राहकों के लिए कई नये ऑफर्स पेश किये हैं TVS की गाड़ियों पर 5 साल की वारंटी मिल रही है और इसके लिए ग्राहकों को कुछ एक्स्ट्रा पैसे देने की जरूरत भी नहीं होगी। इसके अलावा डाउन पेमेंट 5999 रुपये, 0/- प्रोसेसिंग फी, 0/- डॉक्यूमेंटेशन चार्ज के साथ 8500 की बचत की जा सकती है। ज्यादा जानकारी के लिए आप TVS डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।