Move to Jagran APP

Fiat Chrysler Auto ने खोला नया आउटलेट, अब भारत में हुए 82 डीलरशिप्स

Fiat Chrysler Auto (FCA) भारत में धीरे-धीरे अपने पदचिह्न का विस्तार कर रही है। हाल ही में कंपनी ने अपना 82वां डीलरशिप खोला है

By Ankit DubeyEdited By: Updated: Thu, 11 Apr 2019 10:42 AM (IST)
Fiat Chrysler Auto ने खोला नया आउटलेट, अब भारत में हुए 82 डीलरशिप्स
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Fiat Chrysler Auto (FCA) भारत में धीरे-धीरे अपने पदचिह्न का विस्तार कर रही है। हाल ही में कंपनी ने अपना 82वां डीलरशिप खोला है। मौजूदा समय में FCA की मौजूदगी 70 शहरों में है, जिसमें जीप, फिएट और अबार्थ वाहनों के साथ-साथ जीप कनेक्ट शोरूमों की बिक्री करने वाले सभी ब्रांड शोरूम शामिल हैं। ये प्रीमियम रिटेल आउटलेट हैं जो शहरों और कस्बों में संभावित ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करते हैं।

कंपनी ने हाल ही में राजस्थान के अजमेर और पंजाब के पटियाला में दो नए जीप कनेक्ट शोरूमों के साथ गोवा के पंजिम और बेंगलुरू में एक दो ऑल-ब्रांड शोरूम का उद्घाटन किया है। इन सेल्स प्वाइंट के साथ जीप भारत में अपनी आफ्टर सेल्स टच प्वाइंट्स का भी विस्तार करेगा। मौजूदा समय में कंपनी के 84 मोपर (मोबिलिटी और पार्ट्स) वर्कशॉप्स हैं।

FCA इंडिया के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर Kevin Flynn ने कहा, "हमारी दृष्टि में रिटेल और आफ्टर-सेल्स नेटवर्क को बढ़ाना था जो रणनीतिक रूप से बाजार में हमारे बढ़ते संस्करणों को पूरक कर सकता था। 70 कस्बों और शहरों में 82 रिटेल आउटलेट्स के साथ हम एक महत्वपूर्ण राशि के लैंडमास और ग्राहक आधार को कवर कर रहे हैं। अगस्त 2017 में जीप कंपास के लॉन्च के बाद से हम अपने खुदरा नेटवर्क में 50 पीसद से अधिक हो गए हैं। हमारा प्रयास अपने नेटवर्क विस्तार में निरंतरता बनाए रखना और बेहतर सर्विस कवरेज के साथ-साथ ग्राहक अनुभव में उत्कृष्टता सुनिश्चित करना है।"

कंपनी ने हाल ही में Jeep Compass का स्पोर्ट प्लस वेरिएंट लॉन्च किया है जिसकी कीमत 15.99 लाख रुपये है। कंपनी ने इसे बेस स्पोर्ट वेरिएंट के ऊपर पॉजिशन किया है और इसमें काफी फीचर्स दिए हैं। Jeep के पास दो नए प्रोडक्ट हैं जिन्हें वह बाजार में जल्द उतारने जा रहा है। इसमें कंपनी Jeep Compass का Trailhawk वेरिएंट और नई-जनरेशन Wrangler अनलिमिटेड है।

यह भी पढ़ें:

Tata Motors ग्रुप की वैश्विक थोक बिक्री में आई गिरावट, जानें मार्च महीने में कितने बेचे वाहन

Mahindra Thar के नए अवतार की चल रही है टेस्टिंग, जल्द हो सकती है लॉन्च