Flex-Fuel Car: पेट्रोल और डीजल की झंझट खत्म! 28 सितंबर को आ रही है भारत की पहली फ्लेक्स फ्यूल से चलने वाली कार
Flex-Fuel Car के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। देश में इस तरह की पहली कार को 28 सितंबर को पेश किया जा रहा है। जिसकी जानकारी देश के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ACMA) के 62वें वार्षिक सत्र में दी।
By Sonali SinghEdited By: Updated: Thu, 15 Sep 2022 08:30 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Flex-Fuel Car: पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों की चिंता जल्द खत्म होने वाली है, क्योंकि भारत का पहली फ्लेक्स फ्यूल इंजन वाली कार पेश होने वाली है। यह टोयोटा किर्लोस्कर मोटर द्वारा बनाई जा रही है और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इसे 28 सितंबर, 2022 को पेश करेंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल जून में ही गडकरी ने देश में फ्लेक्स-फ्यूल से चलने वाली गाड़ियों को अनिवार्य करने के संकेत दिए थे और कहा था कि इससे किसानों को मदद के साथ-साथ भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
ACMA के संबोधन में दी गई जानकारी
गडकरी ने ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ACMA) के 62वें वार्षिक सत्र में अपने संबोधन में कहा कि भारत में 35 प्रतिशत प्रदूषण जीवाश्म ईंधन (fossil fuel) से चलने वाली गाड़ियों की वजह से होता है। इसलिए इथेनॉल जैसे वैकल्पिक ईंधन विकसित किए जाने चाहिए जो स्वदेशी, कॉस्ट इफेक्टिव और प्रदूषण मुक्त हों।उन्होंने कहा, "ब्राजील, कनाडा और अमेरिका की तरह, मैं ऑटोमोबाइल उद्योग से भारत में फ्लेक्स इंजन वाले वाहन शुरू करने की अपील करता रहा हूं और इस महीने 28 तारीख को दिल्ली में टोयोटा की फ्लेक्स इंजन वाली कार लॉन्च करने जा रहा हूं।"ये भी देखें-
flex-fuel Bike: पेट्रोल और एथेनॉल से चलेगी Honda की मोटरसाइकिल, जानें कंपनी का प्लान