60 हजार रुपये से कम बजट में आते हैं ये 5 Scooter, माइलेज और लुक में नहीं कोई मुकाबला
आज हम आपको भारत में बिकने वाली 5 खास Scooter के बारे में बता रहे हैं जिनकी कीमत 60000 रुपये से कम है।
By Sajan ChauhanEdited By: Updated: Sun, 22 Sep 2019 04:44 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप अपने लिए कोई स्कूटर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और आपका बजट 60 हजार रुपये तक है तो आज हम आपको भारत में बिकने वाली पांच खास स्कूटर्स के बारे में बता रहे हैं, जिनका प्राइस 60000 रुपये से कम है। यहां हम जानेंगे कि किस स्कूटर के फीचर्स कितने खास हैं।
Honda Dioइंजन और पावर की बात की जाए तो Honda Dio में 109.19 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 7 हजार Rpm पर 8 Bhp की पावर और 5500 Rpm पर 8.91 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। सेल्फ स्टार्ट और किक स्टार्ट वाले इस स्कूटर में शानदार फीचर्स दिए गए हैं। अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो यह स्कूटर 83 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकता है। कीमत की बात की जाए तो Honda Dio की एक्स शोरूम कीमत 53218 रुपये है।
Hero Duetपावर और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Hero Duet में 109.9 cc का सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रॉक एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि 7500 Rpm पर 8 Bhp की पावर और 5500 Rpm पर 8.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। सेल्फ स्टार्ट और किक स्टार्ट वाले इस स्कूटर में शानदार फीचर्स दिए गए हैं। कीमत की बात करें तो Hero Duet की एक्स शोरूम कीमत 48,280 रुपये है।
Hero Maestro Edgeइंजन और पावर की बात की जाए तो हीरो मेस्ट्रो एज में 110.9 cc का 4 स्ट्रोक एसआई, एयर कूल्ड OHC इंजन दिया गया है जो कि 7500 Rpm पर 8 BHP की पावर और 5500 Rpm पर 8.7 NM का टॉर्क जनरेट करता है। कीमत की बात की जाए तो Hero Maestro Edge की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 52,130 रुपये है।
Honda Activa 5Gइंजन और पावर की बात की जाए तो Honda Activa में 109.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 7500 आरपीएम पर 8 बीएचपी की पावर और 5500 आरपीएम पर 9 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। सेल्फ स्टार्ट और किक स्टार्ट वाले इस स्कूटर में शानदार फीचर्स दिए गए हैं। कीमत की बात की जाए तो Activa 5G की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 55311 रुपये है।
TVS Jupiterइंजन और पावर की बात की जाए तो TVS Jupiter में 109.7 cc का 4 स्ट्रॉक एयर कूल्ड OHC BSIV इंजन दिया गया है जो कि 7500 Rpm पर 5.88 Kw की पावर और 5500 Rpm पर 8.4 Nmका टॉर्क जनरेट करता है। कीमत की बात की जाए तो TVS Jupiter की एक्स शोरूम कीमत 58137 रुपये है।यह भी पढ़ें: नकली Helmet हो सकता है आपके लिए खतरनाक, हमेशा ऐसे खरीदें ISI प्रमाणित हेल्मेट
यह भी पढ़ें:Maruti Suzuki की इस कार पर मिल रहा आकर्षक डिस्काउंट, 20.89Km का देती है माइलेज