Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Ducati Hypermotard 950 SP को खास बनाती हैं 5 बातें, इंजन-स्पेसिफिकेशन से लेकर डिजाइन तक

डुकाटी हाइपरमोटर्ड 950 एसपी में 937 सीसी टेस्टास्ट्रेटा 11° ट्विन-सिलिंडर का अपडेटेड वर्जन लगाया गया है। 950 एसपी में एल-ट्विन 9000 आरपीएम पर 114 एचपी और 7250 आरपीएम पर लगभग 96 एनएम टॉर्क बनाता है। हाइपरमोटर्ड 950 एसपी में बेहतरीन सस्पेंशन कंपोनेंट दिए गए हैं। इसमें आगे की तरफ 180 मिमी की ट्रैवल के साथ ओहलिन्स के 48 मिमी के पूरी तरह से एडजस्ट होने वाले अपसाइड-डाउन फोर्क्स हैं।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Sat, 10 Aug 2024 10:00 PM (IST)
Hero Image
Ducati Hypermotard 950 SP को 13.2 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Ducati Hypermotard 950 SP भारत में इतालवी निर्माता की लाइनअप में शामिल हो गई है। इसे अपग्रेडेड सस्पेंशन कंपोनेंट और एलॉय व्हील के साथ स्पेशल पेंट स्कीम दी गई है।

950 एसपी एक नेकेड मोटरसाइकिल है, जिसे ट्रू मोटार्ड फैशन में डिजाइन किया गया है और डुकाटी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 19.05 लाख रुपये रखी है। 950 एसपी हाइपरमोटर्ड लाइनअप में 950 आरवीई और हाल ही में लॉन्च किए गए 698 मोनो के साथ शामिल हो गई है। आइए, इसकी 5 बातों के बारे में जान लेते हैं।

इंजन

डुकाटी हाइपरमोटर्ड 950 एसपी में 937 सीसी टेस्टास्ट्रेटा 11° ट्विन-सिलिंडर का अपडेटेड वर्जन लगाया गया है। इस इंजन को सबसे पहले डुकाटी मॉन्स्टर में पेश किया गया था और यह इतालवी कंपनी के पोर्टफोलियो में डेजर्टएक्स लाइनअप को भी पावर देता है।

परफॉरमेंस

950 एसपी में एल-ट्विन 9000 आरपीएम पर 114 एचपी और 7,250 आरपीएम पर लगभग 96 एनएम टॉर्क बनाता है। मोटर को असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

यह भी पढ़ें- कार में गलती से पेट्रोल की जगह डीजल चले जाने पर क्या करें? सावधानी बरतने से नहीं खराब होगा इंजन

सस्पेंशन सेटअप

हाइपरमोटर्ड 950 एसपी में बेहतरीन सस्पेंशन कंपोनेंट दिए गए हैं। इसमें आगे की तरफ 180 मिमी की ट्रैवल के साथ ओहलिन्स के 48 मिमी के पूरी तरह से एडजस्ट होने वाले अपसाइड-डाउन फोर्क्स हैं। पीछे की तरफ 175 मिमी की ट्रैवल के साथ पूरी तरह से एडजस्ट होने वाला मोनोशॉक दिया गया है। इस अपग्रेडेड सस्पेंशन सेटअप के साथ नया हाइपरमोटर्ड 20 मिमी ऊंचा है, जिसकी कुल सीट हाइट 890 मिमी है।

डिजाइन और फ्रेम 

950 SP को स्टील ट्रेलिस फ्रेम के इर्द-गिर्द बनाया गया है, जिसमें रियर सबफ्रेम से जुड़े वेरिएबल-सेक्शन ट्यूब हैं। डुकाटी बेहतर हैंडलिंग को बढ़ावा देने के लिए इसमें 70 डिग्री का चौड़ा स्टीयरिंग एंगल प्रदान करता है। 950 एसपी हाई-माउंटेड हेडलैंप और फ्रंट बीक के साथ हाइपरमोटर्ड स्टाइल शीट पर खरी उतरती है। मोटरसाइकिल में एक स्लीक फ्यूल टैंक और छोटा टेल सेक्शन है। 

हार्डवेयर

950 SP को थ्री-स्पोक मार्चेसिनी फोर्ज्ड रिम्स के चारों ओर लपेटे गए पिरेली डियाब्लो सुपरकोर्सा SP टायरों के साथ फिट किया गया है। इस मोटरसाइकिल में दो 320 मिमी फ्रंट डिस्क और एक 245 मिमी रियर डिस्क है।

यह भी पढ़ें- Royal Enfield लाएगी Guerrilla 450 की स्पोर्ट्स बाइक, लुक होगा रेट्रो कैफे रेसर जैसा