कब आकर चली गई ये कारें पता ही नहीं चला, यहां देखें फ्लॉप गाड़ियों की लिस्ट
देश में हर साल कई गाड़ियां लॉन्च होती है । कई तो सुपर हिट हो जाती है मंगर कुछ तो कब आती है और फ्लॉप भी हो जाती इसका पता ही नहीं चलता । आज हम आपके लिए इन गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Sat, 03 Dec 2022 11:54 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में कई गाड़ियां मौजूद है। वहीं हर साल कई गाड़ियां लॉन्च भी होती है। लेकिन कुछ तो कब आती है और फ्लॉप हो जाती है ये हमे भी पता नहीं चलता है। चलिए देखते है कौन सी कार कब आई और उनका सफर कब तक का रहा है ।
Suzuki Kizashi
भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी आज से ही नहीं कई सालों से राज करते आ रही है। किज़ाशी (Kizashi) के रूप में मारुति सुजुकी ने लग्जरी सेडान कार सीगमेंट में एंट्री मारी थी। लेकिन ये बहुत जल्दी ही बुरी से तरह से मार्केट में विफल रही थी। इसके फ्लॉप होने का कारण इसकी कीमत और कमन माइलेज का था, ये कार पेट्रोल इंजन में मौजूद थी और उस समय पर डिजल कारें डिमांड में थी।
Chevrolet Enjoy
भारतीय बाजार में ये कार 2013 में लॉन्च हुई थी और इसको कंपनी ने पेट्रोल और इंजन दोनों में पेश किया था। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 1.4 लीटर का 4 सिलेंडर इंजन दिया गया था जो 100PS की पावर पर 131nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका डीजल वेरिएंट में 1.3 लीटर का 4 सिलेंडर इंजन दिया गया था , जो 75PS की पॉवर पर 172nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस कार के दोनों ही वेरिएंट में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। 2017 में इसकी डिमांड कम होने के कारण कंपनी ने इसको बंद कर दिया।Nissan Evalia
निसान ने 2012 में अपनी इस एमपीवी को लॉन्च किया था। ये दिखने में वैन जैसी थी और इसकी एक्स शोरूम कीमत 8.49लाख रुपये थी। इसमें1461 सीसी का डीजल इंजन था और वेरिएंट फ्यूल के हि्साब से इसकी माइलेज 19.3 किमी/लीटर थी। इसकी लबाई 4400mm, चौड़ाई 1700mm और व्हीलबेस 2725mm ती। 2025 में इसके कम डिमांड के कारण कंपनी को इसे बंद करना पड़ा।