Move to Jagran APP

Flying Car को लेकर चीन कर रहा है बड़ी तैयारी, भारत के पड़ोस तक पहुंच गई उड़ने वाली गाड़ी

Flying Car को हाल में चीन में कॉन्सेप्ट कार के रूप में शोकेस किया गया है। यह दो सीटों वाली कार है जिसमें सेल्फ ड्राइविंग तकनीक और ADAS जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। साथ ही चीन इसे रोबोटैक्सी के रूप में लाने की योजना भी बना रहा है।

By Sonali SinghEdited By: Updated: Wed, 26 Oct 2022 03:08 PM (IST)
Hero Image
'Flying car' Showcase in China Auto Show, See Full Details
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Flying Car: कुछ समय पहले तक हवा में कार को चला पाना किसी सपने से कम नहीं था। लेकिन अब एक के बाद एक निर्माता अपनी फ्लाइंग कारों को पेश कर रहे हैं। अभी कुछ समय पहले ही दुबई में फ्लाइंग कार ने अपनी पहली उड़ान भरी थी। अब भारत के पड़ोसी देश चीन में भी इसे शोकेस किया गया है। इसे चीनी इलेक्ट्रॉनिक वाहन निर्माता एक्सपेंग इंक (Chinese electronic vehicle maker Xpeng Inc) ने बनाया है और चीन इसे टेक डे इवेंट पर कॉन्सेप्ट मॉडल के रूप में लाया गया है।

जानकारी के लिए बता दें कि यह सिर्फ एक हवा में उड़ने वाली कार नहीं होगी, बल्कि इसमें सेल्फ ड्राइविंग तकनीक और ADAS जैसे फीचर्स भी हैं। वहीं, चीन इस कार को रोबोटैक्सी के रूप में शुरू करने की तैयारी कर रही है।

कार में मिलते हैं ये फीचर्स

चीन में शोकेस की गई फ्लाइंग कार एक दो सीटों वाले विमान के रूप में आई है। यह इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग (eVTOL) विमान है जिसके हर कोने पर दो 8 प्रोपेलर दिया गया है और यह 130 किमी प्रति घंटे के स्पीड से उड़ सकता है। साथ ही इसमें 8-मेगापिक्सेल HD कैमरे लगे हैं जो एक सॉफ्टवेयर आर्किटेक्चर है और एक ऑटो-जनरेटेड AI और डेटा सिस्टम के आधार पर काम करता है। यह एनवीडिया ड्राइव ओरिन एक्स सिस्टम पर भी आधारित है।

चीन में हो रहा रोबोटैक्सी नेटवर्क का निर्माण

XPeng ने खुलासा किया कि वह अपनी G9 इलेक्ट्रिक एसयूवी के आधार पर चीन में एक रोबोटैक्सी नेटवर्क को भी विकसित कर रही है। यह नेटवर्क चीनी सरकार के नेतृत्व में होगा। वहीं, इस फ्लाइंग कार ने ऑटोनॉमस ड्राइविंग क्लोज्ड फील्ड टेस्ट पास कर लिया है और चीन का पहला कमर्शियल फ्लाइंग वाहन बन गया है। इसकी टेस्टिंग गुआंगज़ौ में पूरा किया गया है।

ये भी पढ़ें-

Car Care Tips: सर्दियों में हीटर के साथ चलाएं कार में AC, वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान, लगेगी हजारों की चपत

Most Expensive Bikes: ये बाइक नहीं 'सोने की खदान' है, दुनिया की इन सबसे महंगी मोटरसाइकिलों को जानते हैं आप?