Move to Jagran APP

घर बैठे बाइक चमकाएं! इंजन और मोटरसाइकिल को साफ रखने के लिए करें ये काम

जब भी आप अपनी बाइक की सर्विसिंग करवाने जाएं तो स्ट्रेनर को पेट्रेल से या गिले कपड़े स जरूर साफ करवा लें। हालांकि इसे अगर आप नहीं जानते हैं तो जब भी बाइक को सर्विसिंग के लिए ले जाएं वहां इसको मकैनिक को बोलकर जरूर साफ करवाएं।

By Atul YadavEdited By: Updated: Sat, 29 Oct 2022 08:50 AM (IST)
Hero Image
अपने बाइक को चमकाने के लिए बस करना होगा ये काम
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। एकदम चमचमाती हुई मोटरसाइकिल चलाने की बात ही कुछ और है। बाइक साफ रहती है तो उस पर बैठने वाला भी खुद को कॉन्फिडेंट फिल करता है। आप जब घर पर अपनी बाइक को साफ करें तो नीचे दिए गए कुछ आसान टिप्स को फॉलो करें, जहां आपकी बाइक कम खर्चे और मेहनत में चमचमाती हुई नजर आएगी।

बाइक इंजन पर लगे काले रंग की तेल को कैसे करें साफ

सबसे पहले आप 200 एमएल डीजल लें और उसको ब्रश के सहारे मोटरसाइकिल के इंजन पर लगे काले रंग तेल के धब्बे, जिसको ऑयल स्टेन कहते हैं उसको साफ करें। जैसे ही आप ब्रश में डीजल लगाकर रगड़ेगे आपको तेल साफ होता दिखने लगेगा। ऐसा आपको बाइक के पूरे इंजन पर करना हो बाद में एक सूखे कपड़े से पोंछ दे। आप देख सकते हैं आपकी बाइक दूर से ही चमचमाती नजर आ रही होगी।

बाइक को शैंपू से धूल लें

अब आपका इंजन बाहर से साफ हो गया है, बाइक को सबसे पहले एक बार पानी से घूलने के बाद उस पर कपड़े के सहारे शैंपू लगा दें और एक बार पूरे बाइक को रगड़- रगड़ कर साफ करें। जब पूरे बाइक में शैंपू लग जाए उसको बाद एक बार फिर से बाइक को पूरे तरह से साफ पानी से धूल लें।

चैन को करें साफ

बाइक को मेन स्टैंड पर खड़ी कर दें, और पुराने मोबिल ऑयल को एक कपड़े में लगाकर बाइक के पिछले पहिया को थोड़ा-थोड़ा घूमाकर पूरे चैन पर लगाएं। ऐसा तब तक करें जब तक पूरे चैन में तेल अप्लाई नहीं हो जाता है। जब एक बार पूरे चैन में ऑयल लग जाता है तो उसे सूखे कपड़े से साफ करें और उसमें ग्रिस लगा दें, ताकि बाइक आपको बहुत ही स्मूथ चले।

अब आपके बाइक दूर से दिखने में चमचमा रही होगी, वहीं इंजन और चैन भी बाहर से दिखने में अच्छा लग रहा होगा। बाइक में और भी शाइन लाने के लिए आप शाइनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। अब आपकी बाइक एकदम नई जैसे दिखाई दे रही होगी।

क्लच के साइड स्ट्रेनर को करें साफ

स्ट्रेनर को हर तीसरे सर्विस पर चेंज करवाना होता है। वहीं जब भी आप अपनी बाइक की सर्विसिंग करवाने जाएं तो इसको एक बार पेट्रेल से या गिले कपड़े स जरूर साफ करवा लें। हालांकि, इसे अगर आप नहीं जानते हैं तो जब भी बाइक को सर्विसिंग के लिए ले जाएं वहां इसको मकैनिक को बोलकर जरूर साफ करवाएं।

यह भी पढ़ें

जल्द देगी दस्तक Royal Enfield की ये दमदार 650cc सीसी मोटरसाइकिल, जानें क्या कुछ होगा खास

धुंध में ड्राइव करते समय रखें इन बातों का खास ख्याल! वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान