Bike Filter Care Tips: मोटरसाइकिल के फिल्टर को साफ रखने के लिए अपनाएं ये तरीका
एयर फिल्टर कितने किलोमीटर पर चलाना चाहिए ये उस जगह पर डिपेंड करता है जहां आप रहते हैं। बहुत से लोग ऐसी जगह पर रहते हैं जहां उनका सामना रोज कच्ची सड़कों से होता है तो ऐसी जगह पर एयर फिल्टर जल्दी जाम हो जाते हैं। वहीं अगर आप हाइवे या फिर एक्सप्रेसवे पर रहते हैं तो एयर फिल्टर की आयु अधिक होती है।
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Sun, 29 Oct 2023 03:00 PM (IST)
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। प्रत्येक वाहन मालिकों को वाहन की नियमित देखरेख करना बेहद जरूरी होता है, चाहे वो 2व्हीलर हो या फिर 4व्हीलर है। कई बार बाइक माइलेज इस वजह से भी नहीं देती है क्योंकि बाइक का एयर फिल्टर खराब हो जाता है। अगर आप भी चाहते हैं कि बाइक के साइलेंसर से बीच-बीच में पटाखे जैसी अवाज न आए और बाइक अच्छी माइलेज दे तो आप एक निश्चित समय पर फिल्टर को साफ करवा लें या फिर उसे चेंज कर लें। अब सवाल उठता है कि कितने किलोमीटर पर एयर फिल्टर चेंज करवाने की जरूरत पड़ती है तो इसका जवाब आपको इस ऑर्टिकल के माध्यम से मिलने वाला है।
कितने किलोमीटर पर बदलवाना चाहिए एयर फिल्टर?
एयर फिल्टर कितने किलोमीटर पर चलाना चाहिए ये उस जगह पर डिपेंड करता है, जहां आप रहते हैं। बहुत से लोग ऐसी जगह पर रहते हैं, जहां उनका सामना रोज कच्ची सड़कों से होता है तो ऐसी जगह पर एयर फिल्टर जल्दी जाम हो जाते हैं। वहीं अगर आप हाइवे या फिर एक्सप्रेसवे पर रहते हैं तो एयर फिल्टर की आयु अधिक होती है। कई बार अधिक फैक्ट्री वाले इलाकों में भी रहने पर उसका असर बाइक के फिल्टर पर पड़ता है।
एक्सपर्ट की मानें तो एयर फिल्टर को वाहन मालिक 20000 किमी के बाद चेंज कर सकते है। हालांकि, उससे पहले वाहन मालिक अपने गाड़ी के एयर फिल्टर की सफाई खुद से कर सकते हैं।