Force Gurkha 3-door vs Mahindra Thar vs Maruti Jimny: कीमत और डिजाइन के मामले में कौन बेहतर? जानें डिटेल्स
अपडेटेड गुरखा अन्य दो मॉडलों के मुकाबले निश्चित रूप से काफी लंबी है। इसकी ऊंचाई 2080 मिमी है जो थार से लगभग 225 मिमी और जिम्नी से 360 मिमी अधिक है। फोर्स मोटर्स ने गुरखा को काफी अपडेट किया है। ये नए 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और नए 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है। आइए इन तीनों ऑफरोडर्स के बारे में जान लेते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Force Motors ने हाल ही में भारतीय बाजार के अंदर अपडेटेड Gurkha SUV को 16.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। इसमें एक नए 5-डोर वर्जन के अलावा अपडेटेडेट 3-डोर वर्जन भी शामिल है। इंडियन मार्केट में ये Maruti Suzuki Jimny और Mahindra Thar को टक्कर देगी। आइए इनकी कीमत, फीचर्स और इंजन परफॉरमेंस के बारे में जान लेते हैं।
डिजाइन और डायमेंशन
अपडेटेड गुरखा अन्य दो मॉडलों के मुकाबले निश्चित रूप से काफी लंबी है। इसकी ऊंचाई 2,080 मिमी है, जो थार से लगभग 225 मिमी और जिम्नी से 360 मिमी अधिक है। इसके अलावा, थ्री-डोर वर्जन गुरखा की लंबाई 3,965 मिमी और चौड़ाई 1,865 मिमी है। नई गुरखा का व्हील साइज थार के समान 18 इंच है, जबकि मारुति जिम्नी 15-इंच के व्हील के सथ आती है।
यह भी पढ़ें- Hero MotoCorp ने April 2024 में भी बरकरार रखी नंबर-1 की पोजीशन, Mavrick 440 और Xtreme 125R की दम पर और बढ़ेगी सेल
इंटीरियर और फीचर्स
फोर्स मोटर्स ने गुरखा को काफी अपडेट किया है। ये नए 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और नए 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है। हालांकि, ये थार और जिम्नी द्वारा पेश की गई अन्य सुविधाओं से कम है। जिम्नी छह एयरबैग, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हेडलैंप वॉशर, रियर डिफॉगर और एक प्रीमियम साउंड सिस्टम के साथ आती है।
इसके अलावा, महिंद्रा थार में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले जैसी सुविधाएं भी हैं। हालांकि, नई गुरखा अपने कंपटीटर्स से आगे है। इसकी वाटर वेडिंग कैपेसिटी 700 मिमी है, जो थार से 50 मिमी अधिक है और जिम्नी की क्षमता से दोगुनी से भी अधिक है।
कीमत
कीमत के मामले में फोर्स गुरखा एसयूवी सबसे महंगी है। इसके थ्री-रो वर्जन को आप 16.75 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये की कीमत पर खरीद सकेंगे, जो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली थार एसयूवी के केवल टॉप-एंड डीजल वर्जन की तुलना में अधिक किफायती है। वहीं, मारुति जिम्नी को आप केवल 12.74 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें- 2024 Bajaj Pulsar NS400Z भारतीय बाजार में लॉन्च, 1.85 लाख रुपये में मिलेंगे ये फीचर्स और स्पेसिफिकेशन