फोर्ड ने रिकॉल किए 440000 व्हीकल्स, इंजन में आग लगने और दरवाजा न खुलने की आई समस्या
फोर्ड ने नोर्थ अमेरिका में 440,000 वाहनों को रिकॉल किया है। कंपनी ने यह रिकॉल इंजन में आग लगने के डर से और कार का दरवाजा न खुलने के चलते किया है
नई दिल्ली। फोर्ड ने नोर्थ अमेरिका में 440,000 वाहनों को रिकॉल किया है। कंपनी ने यह रिकॉल इंजन में आग लगने के डर से और कार का दरवाजा न खुलने के चलते किया है। कंपनी ने पहली रिकॉल 1.6 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन वाले 230,000 वाहनों में इस्कैप SUV, फीएस्टा ST सब-कॉम्पैक्ट्स, फ्यूजन मिडसाइज कार्स और ट्रांसिट कन्नेक्ट वैन्स की करी हैं। इन कारों को 2013 से 2015 के बीच बनाया गया है।
कंपनी ने मुताबिक इन कारों के इंजन ओवरहीट हो रहे थे, जो कि सिलेंडर में दरारें पड़ रही थी और लीक ऑयल के चलते आग पकड़ने का खतरा बढ़ रहा था। फोर्ड को अभी तक इन कारों में 29 मामले सिर्फ आग लगने के आए हैं। हालांकि कोई हताहत होने की खबर नहीं आई है। जिन गाड़ियों के इंजन ओवरहीट हो रहे हैं और जल्दी-जल्दी कूलैंट मांग रहे हैं उन गाड़ियों के मालिक अपने इन वाहनों को डीलर के पास ले जाकर ठीक करा सकते हैं।
इसके अलावा कंपनी ने दूसरी रिकॉल 211,000 वाहनों की करी है। यह वाहन इसलिए रिकॉल किए हैं क्योंकि कंपनी को इनके दरवाजों की कुंडी में शिकायतें मिल रही थीं। रिकॉल की गई गाड़ियों में 2014 फिएस्टा, 2013 फ्यूजन और 2014 फ्यूजन लिंकन शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें:- 12 हजार करोड़ रुपये का झटका लग सकता है ऑटो कंपनियों को, जानिये कैसे
इसे भी पढ़ें:- फिएट ने 500 का 60th एनिवर्सरी लिमिटेड एडिशन किया लॉन्च, बनेगीं सिर्फ 250 कारें