Foxconn EV Plan: भारत में निवेश करने का विचार कर रही है यह iPhone निर्माता कंपनी, इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में जल्द होगी एंट्री
वर्तमान में foxconn की सहायक कंपनी भारत FIH तमिलनाडु में दो इकाइयों के साथ काम करती है जो Apple और Xiaomi के लिए फोन बनाती हैं। वहीं रिपोर्ट में कहा गया है कि तमिलनाडु सरकार चाहती है कि कंपनी राज्य में और निवेश करें।
By Sonali SinghEdited By: Updated: Thu, 23 Jun 2022 07:06 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय इलेक्ट्रिक बाजार में जल्द ही एक नई कंपनी दस्तक दे सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ताइवान की दिग्गज इलेक्ट्रिक कंपनी Foxconn भारत में इलेक्ट्रिक वाहन बनाने पर विचार कर रही है। बता दें कि यह वही कंपनी है जो वर्तमान में Apple और चीनी ब्रांडों जैसे कि Xiaomi के लिए फोन बनाती है। फिलहाल कंपनी चीन के अलावा एशियाई विनिर्माण आपूर्ति श्रृंखला का विस्तार करने की एक योजना बना रही है, जिसके तहत कंपनी भारत में निवेश के रास्ते तलाश रही हैं।
क्या है कंपनी की योजना?इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, Foxconn समूह ने ग्राहकों के लिए और खुद के लिए फोन के अलावा अन्य लाइनों के निर्माण में रुचि दिखाई है और इसी के तहत कंपनी दक्षिण एशिया जैसे वियतनाम और इंडोनेशिया के साथ भारत में एक ईवी विनिर्माण केंद्र स्थापित करने पर विचार कर सकती है। इसके लिए इसकी इलेक्ट्रिक वाहनों की सहायक कंपनी Foxtron को यह काम सौंपा गया है।
भारत में पहले से मौजूद है foxconnजानकारी के लिए आपको बता दें कि वर्तमान में foxconn की सहायक कंपनी भारत FIH, तमिलनाडु में दो इकाइयों के साथ काम करती है जो Apple और Xiaomi के लिए फोन बनाती हैं। वहीं, रिपोर्ट में कहा गया है कि तमिलनाडु सरकार चाहती है कि कंपनी राज्य में और निवेश करें। साथ ही इस महीने की शुरुआत में भारत FIH को SEBI से एक प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) के माध्यम से लगभग 5,000 करोड़ रुपये जुटाने की अनुमति मिली थी।
अमेरिका में पहले ही कर चुकी है शुरुआतनए सेगमेंट में कदम रखने के लिए foxconn ने पहले से ही तैयारी कर रखी है। कंपनी ने पिछले साल ही उत्तरी अमेरिकी बाजार के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन करने के लिए एक कारखाना खरीदा था। इसके अलावा, यह हाइब्रिड ईवी ब्रांड फिस्कर के प्लांट्स का उपयोग भी करेगी। कंपनी के वार्षिक रिपोर्ट, 2021 पर नजर डालें तो foxconn भविष्य में स्थानीयकरण मॉडल नीति को दक्षिण-पूर्व एशिया जैसे अन्य बाजारों में दोहराने की कोशिश करने वाली है।
भारत में 2.5 गुण रफ्तार से बढ़ रहा है डिमांडफेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) की माने तो देश में यात्री इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री वित्त वर्ष 2022 में 2.5 गुना बढ़कर 17,804 इकाई हो गई, जो इन कारों की मजबूत मांग को दिखती है। भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती इसी मांग ने दुनिया भर के निवेशकों को आकर्षित किया है।