Move to Jagran APP

बाहुबली के डायरेक्टर का Maruti Suzuki Omni से लेकर BMW 7 Series तक का सफर

एक समय था जब राजामौली मारुति सुजुकी की Omni कार से चलते थे, लेकिन आज उनके गैरेज में BMW 7 -Series शामिल है।

By Shridhar MishraEdited By: Updated: Mon, 15 Oct 2018 10:11 AM (IST)
बाहुबली के डायरेक्टर का Maruti Suzuki Omni से लेकर BMW 7 Series तक का सफर
नई दिल्ली(ऑटो डेस्क)। अगर आपसे पूछा जाए कि पिछले साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म कौन सी थी तो, आपका जवाब होगा ‘बाहुबली-2’। आज हम आपको इसी बाहुबली सीरीज के निर्देशक एसएस राजामौली की कार से जुड़ी की एक रोचक बात बताने जा रहे हैं।

बाहुबली के निर्देशक एसएस राजामौली का जन्म कर्नाटक में 10 अक्टूबर 1973 को हुआ था। राजामौली जैसे-जैसे बढ़ते गए उनका लगाव निर्देशन की तरफ बढ़ता चला गया। हालांकि उन्होंने ज्यादातर तेलगू फिल्में बनाई। उनकी बनाई कुछ बेहतरीन फिल्मों में छत्रपति, स्टुडेंट नंबर-1, सिम्हाद्री, बाहुबली, ईगा, मेगधीरा और बाहुबली 2 जैसी फिल्में शामिल हैं।

Maruti Suzuki Omni से शुरू हुआ सफर

एक समय था जब एसएस राजामौली को बहुत लोग नहीं जानते थे। उस समय राजामौली मारुति सुजुकी की Omni कार से चलते थे। इस कार में 796 सीसी का इंजन दिया गया है जो 34 BHP की पावर और 59NM का पीक टार्क जनरेट करता है। इस कार में 4 गियरबॉक्स ट्रांसमिशन और 35 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

BMW 7 Series पर करते हैं सवारी

एसएस राजामौली आज BMW की सबसे महंगी कारों में से एक पर सफर करते हैं। इसके जानकारी उनके फैन्स को तब पता चली जब BMW 7 Series के साथ उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। इस कार में 6592 सीसी का 12 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो 600 BHP की पावर और 800 NM का पीक टार्क जनरेट करता है। इस कार में 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन दिया गया है। इस कार की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे की है। यह कार केवल 3.7 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। यह कार एक लीटर में 7.46 किमी का माइलेज देती है। इस कार में 78 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। इसके अलावा इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एलॉय व्हील, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, टच स्क्रीन, पावर विंडो, पावर एडजेस्टेबल एक्सटीरियर व्यू मिरर और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

वहीं, कीमत की बात करें तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत करीब 1.2 से 2.45 करोड़ रुपये है। अगर राजामौली की फिल्में ऐसी ही कमाल करती रही तो आने वाले समय में कई और कारें उनके गैरेज में शामिल हो जाएंगी।

यह भी पढ़ें:

Exclusive: Honda CR-V के सेफ्टी फीचर्स और कीमतों को लेकर कंपनी ने दिया बड़ा बयान

भारतीय सड़कों के लिए कैसी रहेगी नई Honda CR-V, जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक सब कुछ