3 अप्रैल को उठेगा Hummer के इलेक्ट्रिक वर्जन से पर्दा, कंपनी ने जारी किया टीजर
अमेरिका की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स अपनी पॉपुलर एसयूवी Hummer के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को बाज़ार में पेश करने जा रही है। इसे कंपनी के GMC ब्रांड के अंर्तगत तैयार किया जाएगा और 3 अप्रैल को इस एसयूवी के EV वर्जन से पर्दा उठेगा।
By Rishabh ParmarEdited By: Updated: Wed, 10 Mar 2021 07:27 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अमेरिका की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स ने बीते साल अक्टूबर के महीने में पिकअप ट्रक के इलेक्ट्रिक वर्जन को पेश किया था, जो कि सिंगल चार्ज के साथ तकरीबन 563 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करने वाला है। कंपनी अब Hummer के इलेक्ट्रिक वर्जन को पेश करने जा रही है। कंपनी अपनी पॉपुलर एसयूवी Hummer के इलेक्ट्रिक वर्जन से 3 अप्रैल को पर्दा उठाएगी। कंपनी द्वारा बीते साल पेश किये गए पिकअप इलेक्ट्रि ट्रक के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह नजर आया था। उस दौरान कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट डंकन एल्ड्रेड ने बताया था कि इस ट्रक की एक साल के लिए सभी यूनिट महज 10 मिनट में बुक हो गई हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार जीएम, अपने GMC ब्रांड के तहत इलेक्ट्रिक Hummers का प्रोडक्शन करेगी। हालांकि कंपनी इस एसयूवी को प्रोडक्शन के लिए कब तक उपलब्ध करवाएगी फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक इस साल के अंत में असेंबली शुरू करेगा, जिसमें सबसे ज्यादा स्पेक वाला ट्रिम पहले ग्राहकों के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। गौरतलब है कि कंपनी अपनी Hummer Electric SUV की ऑफ रोडिंग कैपेबिलिटीज़ को पहले ही दिखा चुकी है। जहां इस कार को बर्फीले पहाड़ों के बीच में स्थित खराब रास्तों के बीच से निकलते हुए स्पॉट किया जा चुका है।
हालांकि कंपनी के वाहन खराब से खराब रास्तों पर चलने के लिए कितने कैपिबल हैं इसका मुजायरा कंपनी के बने इलेक्ट्रिक ट्रक्स से लगाया जा सकता है, जो अपनी पावर के बूते मुश्किल से मुश्किल रास्तों को आसान बना देते हैं। बता दें कंपनी ने अपनी इस आइकॉनिक कार Hummer के प्रोडक्शन को वैश्विक मंदी और ईंधन की बढ़ती कीमतों के कारण 2010 में बंद कर दिया था। अब, अब इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट के रूप में कंपनी इस पॉपुलर ब्रांड को पुनर्जीवित कर रही है। इतना ही नहीं अगले कुछ वर्षों में GM दर्जनों नए इलेक्ट्रिक वाहनों को बनाने के लिए अरबों डॉलर का निवेश करती कर रही है।
खास बात ये है कि कंपनी ने अपनी गाड़ियो को अधिक इलेक्ट्रिक व्हीकल दिखाने की वजह से अपने लोगो को रिडिज़ाइन किया है ताकि उसकी कारें आसानी से समझा जा सके कि यह एक ईवी है। कंपनी के नए इलेक्ट्रिक बैटरी प्लेटफॉर्म अल्टियम पर बनाई जाने जाने वाली Hummer पहली ईवी होगी। जो 50 से 200 kWh तक की पावर देने में सक्षम होगी, जो कि "400 मील या उससे ज्यादा तक की ड्राइविंग रेंज प्रदान करने में सक्षम होगी। वहीं कंपनी के ट्रकों के लिए, अल्टियम प्लेटफॉर्म में 800-वोल्ट का बैटरी पैक और 350 किलोवाट फास्ट-चार्जिंग क्षमता की सुविधा शामिल होगी।