OLA मेड इन इंडिया बैटरी सेल निर्माण के लिए बना रही गीगाफैक्ट्री, EV मार्केट में पैठ बनाने की तैयारी
भाविश अग्रवाल ने गीगाफैक्ट्री की ग्राउंडब्रेकिंग पहल की तस्वीरें भी साझा कीं। नई गीगाफैक्टरी ईवी क्षेत्र में एक पैठ बनाने के लिए ओला तैयार है जिसमें कंपनी अधिक दोपहिया वाहनों और यहां तक कि इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेगमेंट में चार पहिया वाहनों पर काम कर रही है। (जागरण फोटो)
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Sat, 27 May 2023 06:14 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। OLA इलेक्ट्रिक इस समय इलेक्ट्रिक स्कूटर के अलावा मेड इन इंडिया लिथियम आयन बैटरी बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। कंपनी देश की सबसे बड़ी बैटरी सेल प्रोडक्शन हब बनाने के लिए गीगाफ्रैक्ट्री का निर्माण भी शुरू कर दिया है। ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए गीगीफैक्ट्री के कंस्ट्रक्शन साइट की एक वीडियो अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर की। आइये जानते हैं कितनी खास है ये गीगाफैक्ट्री।
पिछले साल हुई थी गीगाफैक्ट्री की घोषणा
पिछले साल ओला ने कहा था कि वह अपनी बैटरी कमास प्रोडक्शन साल 2023 से गीगाफैक्ट्री से करेंगे इसी क्रम में OLA के सीईओ भाविश अग्रवाल ने अपने ट्विटर हैंडल से गीगाफैक्ट्री के निर्माण की वीडियो शेयर की है जिसमें यह दिखाया गया है की गीगाफैक्ट्री का कंस्ट्रक्शन स्टार्ट हो चुका है।हालिया अपडेट
ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी अपकमिंग बैटरी सेल गिगाफैक्टरी के निर्माण की शुरुआत की घोषणा की है, जो भारत में सबसे बड़ी ईवी सेल सुविधा होने का वादा करती है। भाविश अग्रवाल ने गीगाफैक्ट्री की ग्राउंडब्रेकिंग पहल की तस्वीरें भी साझा कीं। नई गीगाफैक्टरी ईवी क्षेत्र में एक समग्र खिलाड़ी बनने की ओला की योजनाओं के अनुरूप है, जिसमें कंपनी अधिक दोपहिया वाहनों और यहां तक कि इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेगमेंट में चार पहिया वाहनों पर काम कर रही है।
R&D पर तेजी से चल रहा काम?
ओला दुनिया के सबसे एडवांस सेल अनुसंधान केंद्र का निर्माण कर रही है, जो हमें तेजी से विस्तार और नवाचार करने और दुनिया में सबसे एडवांस और किफायती ईवी उत्पादों का निर्माण करने में सक्षम बनाएगी।