Move to Jagran APP

Driving Licence बनवाना है तो ये 4 बातें पता होना है जरूरी, नहीं तो रद्द कर दिया जाएगा टेस्ट

Driving Licence बनवाने की प्रक्रिया बेहद आसान है। हालांकि आपको कुछ जरूरी बातें मालूम होनी चाहिए। सिर्फ ड्राइविंग जान लेना ही लाइसेंस हासिल करने के लिए जरूरी नहीं है बल्कि कुछ अन्य चीजें भी हैं जो आपको पता होनी चाहिए।

By Vineet SinghEdited By: Updated: Wed, 08 Sep 2021 08:03 AM (IST)
Hero Image
Driving Licence Apply करने के लिए ये बातें जानना है जरूरी
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Driving Licence Test Process: अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करने की तैयारी में हैं तो आपको सबसे पहले ड्राइविंग के बारे में जानना बेहद जरूरी होता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि ये बेसिक क्राइटेरिया है। ऐसे में आपको सबसे पहले कार या बाइक चलाना आना चाहिए, तब आप DL के लिए अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि, ड्राइविंग के अलावा भी कई ऐसी बाते हैं, जो आपको पता होनी चाहिए और तब जाकर आपको ड्राइविंग लाइसेंस दिया जाएगा, नहीं तो आपका ड्राइविंग टेस्ट रद्द कर दिया जाएगा। आज इस खबर में हम आपको उन्हीं बातों को की जानकारी देने जा रहे हैं, जो आपको जल्द से जल्द ड्राइविंग लाइसेंस दिलवाने में मददगार साबित ही सकती हैं।

ट्रैफिक चिह्न

ट्रैफिक साइन्स सड़क पर वाहन चलाते समय आपके बड़े काम आते हैं। सड़क पर आने वाले रोड ब्रेकर, टर्न या फिर नो पार्किंग जैसे चिह्न को पहचानकर आप आराम से वाहन चला सकते हैं। अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए टेस्ट देने जाते हैं, तो इनके बारे में सवाल जरूर पूछा जाता है, ऐसे में आपको अगर इनके बारे में जानकारी ना हो, तो आपका टेस्ट रद्द कर दिया जाता है।

हर्डल ड्राइविंग

अगर आप ड्राइविंग टेस्ट देने जा रहे हैं, तो इस दौरान आपको आम टेस्ट ट्रैक की जगह पर एक मुश्किल टेस्ट ट्रैक से गुजारा जाता है, जिसमें आपको एक ख़ास रास्ते पर ही ड्राइव करना होता है। ये टेस्ट ट्रैक आपके ड्राइविंग स्किल्स को दर्शाता है।

इंडिकेटर्स का इस्तेमाल 

इंडिकेटर्स का इस्तेमाल जानना ड्राइविंग टेस्ट के लिए बेहद जरूरी होता है। जब आप टेस्ट देते हैं, तो ट्रैक पर टर्न आने पर यदि आप सही समय पर इंडिकेटर का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, तो आपका टेस्ट रद्द भी किया जा सकता है, क्योंकि ड्राइव करने के दौरान इंडिकेटर का इस्तेमाल पता होना बेहद जरूरी होता है। 

कलर ब्लाइंडनेस टेस्ट 

कलर ब्लाइंडनेस टेस्ट में फेल हो जाने पर आपका ड्राइविंग टेस्ट रद्द किया जा सकता है। ऐसा इसलिए किया जाता है, क्योंकि रंगों की जानकारी होना ड्राइविंग के दौरान बेहद जरूरी होता है। ये ड्राइविंग को सुरक्षित बनाता है।