Golden Era Of Cars: 1980 और 90 के दौरान भारतीय सड़कों पर राज करती थीं ये कारें, अब रह गईं बस यादें
Golden Era Of Cars अपने इस लेख में हम आपको ऐसी 5 कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने जमाने में भारतीय सड़कों पर राज किया करती थीं। इन कारों ने 1980 और 90 के दौर में लोगों के दिलों पर राज किया है। (फाइल फोटो)।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Wed, 07 Jun 2023 10:00 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश के ऑटोमोबाइल बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिलते रहते हैं। अपने इस लेख में हम आपको ऐसी 5 कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपने जमाने में भारतीय सड़कों पर राज किया करती थीं। इन कारों ने 1980 और 90 के दौर में लोगों के दिलों पर राज किया है।
आज के समय में इनके थोड़े से विंटेज मॉडल और बहुत सी यादें बची हुई हैं। आइए, इन कारों की उस समय की बादशाहत के बारे में जान लेते हैं।
Contessa
Vauxhall Victor पर आधारित Contessa अभी भी देश के युवा ऑटो प्रेमियों को आकर्षित करती है। आमतौर पर भारत की मसल कार के रूप में प्रचारित, Contessa के पास अपने जमाने में सारी खूबिया थीं। शक्तिशाली इंजन से लेकर किलर लुक और विशाल इंटीरियर से लेकर कमांडिंग रोड प्रजेंस तक इसमें सबकुछ दिल लुभाना वाला था।
1984 में लॉन्च होने पर इस कार की कीमत महज 83,437.50 रुपये थी। इसमें 49 बीएचपी का इंजन लगा था जिसे एंबेसडर में भी साझा किया गया था।