Golden Era of Cars: कभी इस गाड़ी को देखने के लिए जुट जाती थी भीड़, अब सिर्फ यादें बाकी
Contessa अपने समय की लग्जरी कार तो थी ही साथ ही इसके इंजन ने लोगों को अपना दिवाना बनाया था। यह अपने आप में ऐसी पहली कार थी जिसमें दो इंजन को रखा गया था। 1489cc वाला यह इंजन इसके यूरोपीय मॉडल में भी था। (फोटो क्रेडिट- OLX)
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Thu, 09 Mar 2023 03:13 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। आज इस खबर के माध्यम से आपको उन यादों के गलियारों में लेकर जा रहे हैं, जहां कार की सवारी करना बहुत बड़ी बात होती थी। उस समय ऑटो इंडस्ट्री भी तेजी से ग्रो कर रही थी। हम बात करने जा रहे हैं कारों के Golden Era की एक मशहूर कार Contessa के बारे में, जिसको मात्र देखने के लिए भीड़ जुट जाती थी।
भारत में जब सिनेमा अपने क्लासिकल युग में था, उस समय Hindustan Contessa कारों का इस्तेमाल खूब किया गया। इस समय रॉल्स रॉयस को एक स्टेटस के रूप में फिल्मों में दर्शाया जाता है। ठीक वैसे ही Contessa कार को उस समय फिल्मों में इस्तेमाल किया जाता था।