GoMechanic ने मानी गड़बड़ी की बात, नौकरी से निकाले जाएंगे 70 फीसद कर्मचारी
गोमैकेनिक की शुरुआत साल 2016 में कुशल कारवां नितिन राणा भसीन और ऋषभ कारवां ने मिलकर की थी। यह ऑटोमोबाइल रिपेयर स्टार्टअप कंपनी है जहां यह कंपनी गाड़ी के ऑनर के साथ जुड़कर रिपेयर सर्विस प्रोवाइड करता है। (प्रतिकात्मक तस्वीर।
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Wed, 18 Jan 2023 04:59 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। घर जाकर गाड़ी सर्विस करने वाली कंपनी गोमैकेनिक इस समय बुरे दौर से गुजर रही है। गोमैकेनिक के सह-संस्थापक अमित भसीन ने बुधवार को वित्तीय रिपोर्टिंग में त्रुटियों को स्वीकार किया। अब कंपनी अपने 70 फीसद कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। इस समय गोमकैनिक में लगभग 1000 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं।
42 मिलियन अमेरिकी डॉलर की फंडिंग जुटाने के लगभग दो साल बाद, यह सामने आया कि GoMechanic ने राजस्व बढ़ाकर अपनी फाइनेंसियल बिल को तैयार किया। फाइनेंसियल बिल की हेरफेर का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक ऑडिट का आदेश दिया गया है। छंटनी के अलावा, स्टार्टअप ने कथित तौर पर शेष कर्मचारियों को अगले तीन महीनों के लिए बिना वेतन के काम करने के लिए कहा है।
गोमैकेनिक की शुरुआत साल 2016 में कुशल कारवां, नितिन राणा, भसीन और ऋषभ कारवां ने मिलकर की थी। यह ऑटोमोबाइल रिपेयर स्टार्टअप कंपनी है ऑनर के साथ जुड़कर रिपेयर सर्विस प्रोवाइड करता है।
गोमकैनिक के संस्थापक ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट लिखा जहां उन्होंने अपनी सारी बातें एक्सप्लेन की। उन्होंने अपने पोस्ट के माध्यम से लोगों को यह समझाना चाहा कि यह उनके लिए कितना बुरा दौर है, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना नहीं की थी। इसका अलावा, उन्होंने यकीन दिलवाया कि गोमैकेनिक एक ऐसी योजना पर काम कर रहा है जो परिस्थितियों में सबसे व्यवहार्य होगी।
यह भी पढ़ें