Chevrolet कार खरीददार के लिए खुशखबरी! देशभर में 170 जगह मिलेंगे कार के पार्ट्स
आपको बता दें वर्तमान के समय में Chevrolet देश भर में 170 से अधिक सेवा केंद्र को संचालित करता है। वहीं ग्राहक इन जगहों पर काउंटर से बैटरी और ल्यूब जैसे असली पार्ट्स खरीद सकते है।कंपनी ने भारत में ACDelco के साथ अपनी भागीदारी की है।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Wed, 17 Aug 2022 11:49 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Chevrolet को भारतीय बाजार में अपने परिचालन को बंद किये कुल पांच साल हो चुके है। हालांकि आपको बता दें कंपनी ने इस बात को पुरी तरह से क्लीयर कर दिया है कि कंपनी अपने सभी वाहनों के लिए स्पेयर पार्ट्स और आफ्टर सेल सर्विस को अपने ग्राहकों को लिए जारी रखेगी। ये सुनिश्चित करते हुए Chevrolet इंडिया ने भारत में एक सेवा नेटवर्क, ट्रेनिंग सेंटर और एक बड़ा गोदाम और लॉजिस्टिक ऑपरेशन का काम करता है।
ACDelco के साथ की भागीदारी
आपको बता दें वर्तमान के समय में Chevrolet देश भर में 170 से अधिक सेवा केंद्र को संचालित करता है। वहीं ग्राहक इन जगहों पर काउंटर से बैटरी और ल्यूब जैसे असली पार्ट्स खरीद सकते है। भारत में अपने ब्रेक के बाद भी कंपनी ग्राहको के सेवा के लिए हर समय तैयार है, ताकि उनको किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए कंपनी ने भारत में ACDelco के साथ अपनी भागीदारी की है।