देश को जल्द मिलेगी 10,000 किलोमीटर greenfield expressway की सौगात, 4.5 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी सरकार
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि सरकार देश भर में 4.5 लाख करोड़ रुपये की लागत से 10000 किलोमीटर लंबी कई ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे परियोजनाओं का निर्माण कर रही है। उन्होने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने वित्तपोषण के विभिन्न मॉडलों के माध्यम से 70000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है और इस राशि का उपयोग राजमार्ग परियोजनाओं के निर्माण में किया जाएगा।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Mon, 03 Jul 2023 03:10 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की सड़कों को लगातार बेहतर करने के साथ-साथ नए Expressway का निर्माण हो रहा है। इसको लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि सरकार देश भर में 4.5 लाख करोड़ रुपये की लागत से 10,000 किलोमीटर लंबी कई ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे परियोजनाओं का निर्माण कर रही है।
सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने कहा कि भारतमाला परियोजना के तहत ये सड़क नेटवर्क स्थापित किया जा रहा है। क्या है पूरी खबर, आइए जान लेते हैं।
greenfield expressway का होगा निर्माण
नितिन गडकरी ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने वित्तपोषण के विभिन्न मॉडलों के माध्यम से 70,000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है और इस राशि का उपयोग राजमार्ग परियोजनाओं के निर्माण में किया जाएगा। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा, "सरकार ने देश भर में 65,000 किलोमीटर के राजमार्ग विकास की भारतमाला परियोजना की परिकल्पना की है। चरण 1 सड़क नेटवर्क 34,800 किलोमीटर का है। हम 4.5 लाख करोड़ रुपये की लागत से 10,000 किलोमीटर के ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रहे हैं।"