Move to Jagran APP

Morth ने थर्ड पार्टी बीमा कवर के लिए जारी किए नए बेस प्रीमियम रेट, इन्हें मिलेगी विशेष छूट

Morth ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए दोपहिया पैसेंजर वाहन और कॉमर्शियल वाहनों सहित विभिन्न श्रेणियों के वाहनों के लिए थर्ड-पार्टी मोटर बीमा के लिए नई बेस प्रीमियम रेट का प्रस्ताव दिया है। ये मसौदा भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) के परामर्श से तैयार किया गया है।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Tue, 20 Jun 2023 09:58 PM (IST)
Hero Image
Govt issues draft Motor Third Party Premium and Liability Rules for FY24
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की सरकार ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए दोपहिया, पैसेंजर वाहन और कॉमर्शियल वाहनों सहित विभिन्न श्रेणियों के वाहनों के लिए थर्ड-पार्टी मोटर बीमा के लिए नई बेस प्रीमियम रेट का प्रस्ताव दिया है। मंत्रालय ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए मोटर थर्ड पार्टी प्रीमियम और देयता नियम का मसौदा भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) के परामर्श से तैयार किया गया है।

थर्ड पार्टी बीमा कवर के लिए नए बेस प्रीमियम रेट

MoRTHद्वारा जारी एक मसौदा अधिसूचना के अनुसार, मोटर थर्ड पार्टी बीमा कवर के लिए बेस प्रीमियम रेट 1,000 सीसी से नीचे की निजी कारों के लिए 2,094 रुपये निर्धारित की गई है। वहीं 1000 से 1500 सीसी इंजन वाली कारों के लिए ये राशि 3,416 रुपये और 1500 सीसी से अधिक कारों के लिए 7,897 रुपये रखी गई है।

MoRTH के मुताबिक 75 सीसी से अधिक के दोपहिया वाहनों के लिए दरों को 538 रुपये प्रस्तावित किया गया है, जबकि 350 सीसी और उससे अधिक की क्षमता वाली बाइक्स की प्रस्तावित दरों को 714 रुपये से लेकर 2,804 रुपये की सीमा में रखा गया है।

कॉमर्शियल वाहनों की बात करें,तो 7500 किलोग्राम से कम वजन लादने वाले कॉमर्शियल व्हीकल के लिए प्रस्तावित दरें 16,049 रुपये हैं, जबकि 40000 किलोग्राम और उससे अधिक के वाहनों के लिए ये दरें 27,186 रुपये से लेकर 44,242 रुपये के दायरे में हैं।

वहीं, 30 किलोवाट से अधिक छमता वाली निजी इलेक्ट्रिक कारों के लिए इन दरों को 1,780 रुपये और 30 किलोवाट से लेकर 65 किलोवाट के लिए प्रस्तावित दरों को 2,904 रुपये से लेकर 6,712 रुपये के बीच रखा गया है। दूसरी ओर, 3 किलोवाट से कम क्षमता वाले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के लिए ये दरें 457 रुपये रखी गई हैं।

वहीं, 3 किलोवाट से 7 किलोवाट के बीच ये दर 607 रुपये हो गई है और 7 किलोवाट से 16 किलोवाट की बीच ये 1161 रुपये व 16 किलोवाट और उससे अधिक के लिए 2,383 रुपये रखी गई है।

कॉमर्शियल थ्री व्हीलर्स के लिए 7500 किलोग्राम से कम वजन ले जाने वाले वाहनों के लिए प्रस्तावित दर 13,642 रुपये रखी है। वहीं, 7500 से 12000 किलोग्राम के लिए 23,108 रुपये और 12,000-20,000 किलोग्राम के लिए 30,016 रुपये है। दूसरी ओर 20,000-40,000 किलोग्राम के लिए प्रस्तावित दर 37,357 रुपये और 40,000 किलोग्राम के लिए 37,606 रुपये रखी गई है।

इन्हें मिलेगी विशेष छूट

Morth के द्वारा शैक्षिक संस्थान बसों के लिए 15 प्रतिशत की छूट, विंटेज कार के रूप में पंजीकृत निजी कार के लिए 50 प्रतिशत, इलेक्ट्रिक वाहनों और हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए क्रमशः 15 और 7.5 प्रतिशत की छूट प्रस्तावित की गई है। इसके अलावा, 3 पहिया वाले पैसेंजर वाहनों के लिए बेस प्रीमियम दर में लगभग 6.5 प्रतिशत की कमी का प्रस्ताव किया गया है।