आचार संहिता लगने के पहले शुरू होगी जीपीएस आधारित टोल प्रणाली: गडकरी
राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में गडकरी ने कहा कि हम संसद को आश्वस्त करना चाहते हैं कि टोल प्रणाली को लेकर दुनिया की सबसे अच्छी तकनीक मानी जाने वाली सेटेलाइट आधारित प्रणाली जल्द ही शुरू कर दी जाएगी। टोल नाके हटा दिए जाएंगे। इससे लोगों को कहीं भी रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। नंबर प्लेट की फोटो से टोल वसूली कर ली जाएगी।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि लोकसभा के आगामी चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के पहले देश में सेटेलाइट आधारित टोल प्रणाली की शुरुआत हो जाएगी।
जल्द शुरू होगा सेटेलाइट सिस्टम
राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में गडकरी ने कहा कि हम संसद को आश्वस्त करना चाहते हैं कि टोल प्रणाली को लेकर दुनिया की सबसे अच्छी तकनीक मानी जाने वाली सेटेलाइट आधारित प्रणाली जल्द ही शुरू कर दी जाएगी। टोल नाके हटा दिए जाएंगे। इससे लोगों को कहीं भी रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। नंबर प्लेट की फोटो से टोल वसूली कर ली जाएगी।
यह भी पढ़ें- Yamaha FZ-X Chrome edition 1.40 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च, पहले 100 कस्टमर्स को मिलेगा ये खास ऑफर
यह प्रणाली हाईवे या एक्सप्रेस को जितना इस्तेमाल किया गया, इस पर आधारित होगी। यानी आप जहां से किसी सड़क में प्रवेश करते हैं और जहां से बाहर निकलते हैं, केवल उतने खंड का टोल आपको देना होगा। यह टोल वाहन चालक के बैंक अकाउंट से स्वत: कट जाएगा।
टोल प्लाजा से छह-सात किलोमीटर दूर होने चाहिए शहर
माना जा रहा कि लोकसभा के लिए चुनाव आचार संहिता मार्च के पहले सप्ताह में लागू हो जाएगा। गडकरी ने कहा कि संप्रग सरकार में कुछ इस तरह के ठेके दे दिए गए थे कि शहर से एकदम सटे हुए इलाकों में टोल प्लाजा बना दिए गए हैं। उन्हें हम हटा नहीं पा रहे हैं, क्योंकि ठेकेदार हर्जाना मांग रहे हैं। यह नहीं होना चाहिए था। किसी भी शहर में हजारों लोगों का रोज आना-जाना होता है।टोल प्लाजा शहर से छह-सात किलोमीटर दूर होने चाहिए। गडकरी ने कहा कि ऐसे मामलों में हम केवल ठेके की अवधि समाप्त होने का इंतजार कर सकते हैं। हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे अगले साल तैयार हो जाएगाएक अन्य सवाल के जवाब में गडकरी ने कहा कि धर्म स्थलों में कनेक्टिविटी बढ़ाने के क्रम में हेमकुंड साहिब पर रोपवे परियोजना का अगले माह शिलान्यास होने की उम्मीद है।