Move to Jagran APP

Toyota की दमदार MPV Innova Hycross खरीदने का बढ़िया मौका, कंपनी ने फिर शुरू की ZX और ZX(O) की बुकिंग

जापानी वाहन निर्माता Toyota की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन कारों और एसयूवी को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से अपनी एक दमदार इंजन और फीचर्स के साथ आने वाली MPV की बुकिंग को एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है। टोयोटा की किस गाड़ी की बुकिंग को फिर से शुरू किया गया है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Sun, 04 Aug 2024 09:15 AM (IST)
Hero Image
टोयोटा ने इनोवा हाइक्रॉस के टॉप वेरिएंट के लिए फिर बुकिंग शुरू की।
ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। जापानी कार निर्माता Toyota की ओर से अपनी एक दमदार MPV की बुकिंग को फिर से शुरू कर दिया गया है। कंपनी ने किस गाड़ी के लिए किस कारण से बुकिंग को फिर से शुरू किया है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

Toyota ने Innova Hycross की बुकिंग शुरू की

जापानी वाहन निर्माता Toyota की ओर से MPV के तौर पर Innova Hycross को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस एमपीवी के लिए अस्‍थाई तौर पर रोकी गई बुकिंग को फिर से शुरू कर दिया गया है। टोयोटा ने इस एमपीवी के Hybrid वर्जन के दो ट्रिम पर ही बुकिंग को रोका था।

टॉप वेरिएंट्स की बुकिंग शुरू

टोयोटा ने Innova Hycross के Hybrid वर्जन के सिर्फ दो वेरिएंट्स पर बुकिंग को अस्‍थाई तौर पर रोका था, ले‍किन अब फिर से इनकी बुकिंग को शुरू कर दिया है। इन वे‍रिएंट्स में ZX और ZX (O) शामिल हैं। यह दोनों ही इस एमपीवी के टॉप वेरिएंट हैं। इससे पहले टोयोटा ने इस गाड़ी के टॉप वे‍रिएंट्स के लिए अप्रैल महीने में ही बुकिंग को फिर से शुरू किया था।

यह भी पढ़ें- Toyota ने Taisor SUV को साउथ अफ्रीका में नाम बदलकर किया लॉन्च, इंजन से लेकर कीमतों में बड़ा अंतर

फीचर्स

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के हाइब्रिड वर्जन में कंपनी कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर करती है। इसमें 10 इंच की टचस्‍क्रीन के साथ इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, सात इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, ड्यूल जोन क्‍लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट, वायरलेस चार्जर और पैनोरमिक सनरूफ जैसे कई बेहतरीन फीचर्स को दिया जाता है।

कीमत

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की एक्‍स शोरूम कीमत की शुरूआत 18.92 लाख रुपये से हो जाती है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 30.98 लाख रुपये तक है। लेकिन कंपनी ने जिन वेरिएंट्स के लिए बुकिंग को फिर से शुरू किया है, उनकी एक्‍स शोरूम कीमत 30.34 और 30.98 लाख रुपये है।

महिंद्रा और टाटा से है मुकाबला

टोयोटा की ओर से इनोवा हाईक्रॉस को सात सीटों के विकल्‍प के साथ भारतीय बाजार में ऑफर किया जाता है। बाजार में इसका सीधा मुकाबला Maruti Invicto, Mahindra XUV 700, Scorpio N, Tata Safari से होता है।

यह भी पढ़ें- भारत में लॉन्‍च हुई Nissan X-Trail SUV, Toyota Fortuner को मिलेगी टक्‍कर