स्पीड ब्रेकर से अब ना हो परेशान ! अपनाएं ये दमदार सलूशन 10 से 12 एमएम तक बढ़ाए कार का ग्राउंड क्लीयरेंस
अगर आपको सेडान या हैचबैक कार चलाना पसंद है लेकिन स्पीड ब्रेकर आ जाने से आप परेशान हैं तो आपके इस परेशानी का सलूशन हम लेकर आए है। आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे टिप्स जिसे जानकर आप इस परेशानी से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते है।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Fri, 04 Nov 2022 07:02 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप सेडान और हैचबैक गाड़ियों के शौकीन है लेकिन बार -बैर स्पीड ब्रेकर से परेशान हैं तो ये खबर बिल्कुल आपके काम की है। आप अपने कार में ग्राउंड क्लीयरेंस को बढा सकते है। जिससे आपको किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पडेगा।
कॉयल स्प्रिंग असिस्टर
आप कॉयल स्प्रिंग असिस्टर के जरिए अपनी कार का ग्राउंड क्लीयरेंस आसानी से बढ़ा सकते है। यह एक आसान और सस्ता रास्ता है। इसे कोई भी व्यक्ति अपनी कार के ग्राउंड क्लीयरेंस को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल कर सकता है. आपको बता दें असिस्टरको पॉल्यूरीथेन से टिकाऊ पदार्थ से बनाया जाता है। इसे स्प्रिंग कॉयल के बीच में लगाया जाता है। इसको एक बार लगाए जाने के बाद ये कॉयल के ट्रैवल को कम कर देते हैं। जिसके कारण ये हार्ड हो जाता है।